May 4, 2024
Kalash Yatra organized on the occasion of Ayodhya Ram Temple Ramlala Pran Pratishtha

Kalash Yatra organized on the occasion of Ayodhya Ram Temple Ramlala Pran Pratishtha

अयोध्या राम मंदिर रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन
कलश यात्रा में ग्राम प्रधान इरकान चौधरी ने फल फूल मेवों प्रसाद का किया वितरण
गढ़मुक्तेश्वर
अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर समाजसेवी एवं राजनीतिक /भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष और ग्राम प्रधान इरकान चौधरी ने अपने गाव रझेटी के प्राचीन शिव मंदिर मे कलस यात्रा की अगवानी की और बच्चों मे प्रसाद वितरण किया।, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गांव में कलश यात्रा की अगवानी करते हुए ग्राम प्रधान इरकान चौधरी ने कहा अयोध्या में रामलीला 500 वर्ष से बाहर बैठे हुए थे, जिन्हें आज 500 वर्षों बाद राम मंदिर में विराजमान किए जा रहे हैं! राम पूरे देश और विश्व के हैं हर समाज के हैं,! भगवान राम ने अपने जीवन में सब लोगों के दुख भरे और समानता का अधिकार भी जीने का अवसर प्रदान किया उनके राज्य में सब एक समान थे, इस अवसर पर ठाकुर छुट्टन सिंह, विपिन तोमर , संजय तोमर डुलिया पंडित, खुर्शीद तोमर और गाव की महिलाये तथा बहुत संख्या मे बच्चे शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *