पनवाड़ी,महोबा। कस्बा पनवाड़ी के अग्निहोत्रीपुरा में आयोजित नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। इस दौरान देवी-देवताओं की जय-जयकार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। बता दें कि अग्निहोत्रीपुरा निवासी रामसेवक राठौर के पुत्र राजेंद्र राठौर एवं उनकी धर्मपत्नी निशा राठौर द्वारा अपने निवास पर नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा नगर के अग्निहोत्रीपुरा,वनियाटपुरा, मेन बाजार, जय बड़ी माता मंदिर सें होते हुए पूरे नगर का भ्रमण कर वापस अग्निहोत्रीपुरा पहुँची। यात्रा में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा व जलपान कराकर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान जय माता दी के उद्घोष से नगर गूंज उठा। आयोजक सत्यप्रकाश राठौर (एडवोकेट) ने बताया कि कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ यह नौ दिवसीय महायज्ञ 17 अप्रैल तक चलता रहेगा। 18 अप्रैल को विशाल भंडारे एवं प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में यज्ञाचार्य पंडित दीपक व्यास,आचार्य सोनू पाठक, शिवांश मिश्रा,अमित चतुर्वेदी, श्याम जी तिवारी,भरत अड़जरिया द्वारा जगह-जगह पर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलशो का पूजन करवाया गया। इस अवसर पर टीकाराम रावत, शंकरलाल रावत, मानिकचंद नामदेव, संतोष अग्निहोत्री, सतीश पाठक,अरविंद अग्निहोत्री,माइकिल कौशिक, मुन्नालाल सेन,हरगोविंद राठौर, पूरनलाल, रामसनेही, सुनील सेन, दीपांशु, मोहित,उत्कर्ष रावत सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।