October 26, 2024
Kadaura police got big success, arrested two people with 3 quintals and 2 kg of ganja.

Kadaura police got big success, arrested two people with 3 quintals and 2 kg of ganja.

कदौरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 कुंटल 2 किलो गांजे के साथ दो को किया गिरफ्तार
उरई।
कदौरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें थानाध्यक्ष ने कंटेनर में लादकर ले जाई जा रही गांजे की बड़ी खेप के साथ दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को दबोच लिया।घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि अंतरराज्यीय तस्करों द्वारा उड़ीसा से गांजा की एक बड़ी खेप लाने की सूचना मिली थी। जिसे अपने ठिकाने पर लाने के बाद एजेंटो के माध्यम से गांजा को जालौन, झांसी के अलावा बुंदेलखंड के अन्य जनपदों में सप्लाई करने की योजना थी। लेकिन कदौरा थाना पुलिस को मुखबिर से तस्करी के बारे में सूचना मिल गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने उप निरीक्षक दामोदर सिंह, कांस्टेबल लोकेश, विपिन, अंकित, ऋषभ, शैलेंद्र, पुरुषोत्तम, सहित पुलिस टीम के साथ हमीरपुर कदौरा नेशनल हाईवे पर चेकिंग लगा दी। इस दौरान हाईवे से गुजरे एक कंटेनर को पुलिस टीम ने रोक लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने 3 कुंटल 2 किलो गांजा बरामद कर लिया। जबकि पुलिस ने मौके से दो अंतरराज्यीय तस्करों को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस के पूछें जाने पर तस्करों ने अपना नाम जसकरण पुत्र सतनाम सिंह निवासी दीवान नगर थाना माल टाउन पानीपत हरियाणा व दूसरे ने एजाज पुत्र रियाज निवासी मोहल्ला तोड़ो भिटरिया देवगढ़ थाना देवगढ उड़ीसा बताया। फिलहाल पुलिस के हाथ लगी गांजे की बड़ी खेप की कीमत करीब 45-50 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं एएसपी ने बताया कि गांजा की तस्करी से जुड़े गिरोह के अन्य साथियों का भी पता लगाया जा रहा है। जिसके लिए टीम गठित की गई है। जिससे पूरे नेटवर्क को तोड़ा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *