November 26, 2024
13

गाजीपुर । मुहम्मदाबाद माहे रमजान के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज कस्बा मोहम्मदाबाद में शांति पूर्ण ढंग से संपन्न की गई। दिन शुक्रवार को कस्बा मोहम्मदाबाद की मस्जिदों में अलग-अलग समय पर दोपहर के तकरीबन 12:20 बजे शुरू होकर लगभग 2:00 बजे तक जामा मस्जिदों में माहे रमजान के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज क़ायम की गई. विदित हो कि रमज़ान माह के आखरी जुमा जो ईद से पहले पड़ती है, अलविदा की नमाज़ पढ़ी जाती है। मस्जिद के इमाम ने माहे रमजान उल मुकद्दस के बरकतों, रहमतों के फायदों को लोगों तक बताने का काम किया. जकात और फितरा की रकम के माध्यम से गरीबों मजलूमों और कमज़ोर लोगों की कैसे मदद की जा सकती है उसपर तफसीर से समझाने का काम किया। जामा मस्जिद मुहम्मदाबाद के पेश इमाम ने ईद की नमाज़ ईद के दिन सुबह 7:30 बजे अदा करने का एलान किया. साथ ही लोगों से अपील किया कि ईद की नमाज़ प्रशासन के निर्देश के क्रम में सड़क पर न पढ़ी जाए. क्षेत्र के मुसलमानो ने अलविदा की नमाज में मुल्क में अमन चैन आपसी भाईचारा के लिए दुआएं की गई. शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन चाक चौबंद नज़र आ रही थी। इसी क्रम में विशेश्वरगंज ईदगाह में अलविदा जुम्मे की नमाज पढ़ा गया ईदगाह के बाहर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था किया गया था जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एसपी सिटी आज भी पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *