September 8, 2024
Joint team should conduct on-site inspection and get satisfactory disposal done: DIG

Joint team should conduct on-site inspection and get satisfactory disposal done: DIG

संयुक्त टीम स्थलीय निरीक्षण कर कराए संतुष्टिपरक निस्तारण: डीआईजी
जनपद के तीनों तहसीलों में आयोजित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस भदोही। जनपद के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित किया गया। तहसील भदोही में जिलाधिकारी गौरांग राठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संतोष कुमार चक, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य, उप जिलाधिकारी शिवप्रकाश यादव, तहसील औराई में पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, उपजिलाधिकारी आकाश कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं तहसील ज्ञानपुर में उपजिलाधिकारी भान सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर प्रभात राय, अन्य अधिकारियों द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होकर फ़रियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुन कर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर सभी तहसीलों में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम मेें विभिन्न कैंपों बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, परिवार नियोजन, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के उन्ययन हेतु विविध योजना मिशन शक्ति, राजस्व विभाग हेल्प डेस्क, जागरूकता हेतु लगाएं गए। तहसील भदोही में लगाएं गए कैंप का डीएम ने निरीक्षण करते हुए उनके द्वारा लाभार्थियों को दी जाने वाली योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी ली। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान के वॉल पेपर पर डीएम ने लिखा कि माता सीता समाहित स्थल भदोही जनपद का परिचायक है। ऐसे में नारी सशक्तिकरण भदोही के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सशक्त नारी सशक्त भदोही अभियान की सफलता के लिए हमें पूर्ण प्रयत्न करना है। जय हिंद जय भारत। डीएम के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित तहसील भदोही में कुल 46 फरियादियों के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें से डीएम द्वारा 5 प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारित करते हुए शेष 41 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया। पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह ने बताया कि आज संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश मामले जमीन व राजस्व विवाद के आए। उन्होंने इसके लिए कानूनगो ,लेखपाल व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण, सत्यापन कर एक हफ्ते के अन्दर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में तहसील औराई में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारियो द्वारा कुल 47 प्रार्थना पत्रों में 5 का निस्तारण तथा तहसील ज्ञानपुर में उपजिलाधिकारी भान सिंह द्वारा कुल 26 प्रार्थना पत्रों में 5 का निस्तारण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *