November 23, 2024
2

गाजीपुर। मंत्री जलशक्ति, विभाग सिचाई एवं जल संसाधन, बाढ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिचाई, नमामी गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ती विभाग उ0प्र स्वतंत्र देव सिंह जी का आज जनपद भ्रमण एवं विभागीय अधिकारिेयो संग समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ। मंत्री जी ने आज तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम कटैला, नगवा विकास खण्ड सदर के आदर्श राजकीय नलकूप संख्या-86 बी जी का स्थलीय निरीक्षण किया एवं मुख्यमंत्री लघु सिचाई योजना के अन्तर्गत उथले/मध्यम गहरे/गहरे नलकूप योजना से लाभान्वित किसानो के साथ जन सम्वाद/चौपाल कर किसानो की समस्याओ को सुना एवं ग्रामीणो से संवाद कर उनका हाल जाना। ग्राम कटैला के निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने देखा की रास्ते मे पाईप पेय जल हेतु खोदे गये गढढे जो बेतरतीव ढंग से मिट्टी डालकर भरा गया था जो बरसात होने की वजह से जगह-जगह मिट्टी धसी पड़ी थी तथा बरसात का पानी भी गढढे मे जमा हुआ था। मत्री जी के गुजरते हुए काफिले के सामने ही एक बाइक सवार की गाड़ी गढढे मे फसी दिखी मंत्री अपने वाहन से तत्काल उतरकर पाईप पेयजल की कार्यो की जानकारी ली तथा ग्रामीण से भी पूछा जिसमे ग्रामीण द्वारा शिकायत की गयी सड़क किनारे पाईप पेय जल हेतु खोदे गये गढढे की वजह से सही तरीके से मिट्टी एवं रोड़ा का भराव नही हुआ जिससे के कारण आये दिन राहगीरो को आने जाने मे दिक्कतो का सामना करना पड़ता है कई राहगीर तो गिर पड़ जाते है, आज तो ऐसा हुआ की गॉव की ही एक गर्भवती महिला जो रास्ते से गुजर रही थी, रास्ते मे बरसात का पानी लगा पड़ा था जिसके कारण वो महिला गढढे मे लगभग आधे पैर धस गयी जिसमे ग्रामीणो ने किसी तरह से खीच कर बाहर निकाला। जिसपर मंत्री जी आगबबूला हो गये तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए रास्ते को मरम्मत कराने का सख्त निर्देश दिया। मंत्री जी ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना मे पाईप के माध्यम से गॉव तक पानी पहुचाने का कार्य किया जा रहा है सम्बन्धित कम्पनियां सड़क खोदाई के बाद उसपर डामरीकरण एवं सी सी रोड है तो उसकी मरम्मत तक का कार्य करेगी तथा जब तक कार्य पूरा नही होता तब तक कम्पनियों का पेंमेट नही होगा। चौपाल के दौरान भी मंत्री जी ने उपस्थित किसानो की समस्यो को सुना किसान भोला राम ने मंत्री जी से सिचाई हेतु अपने खेत तक पानी नही पहुच पाने की शिकायत की जिस पर मंत्री जी ने सम्बन्धित अधिकारी से किसान भोला राम के समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात मंत्री जी ग्रामीणो से सम्वाद स्थापित करने के पश्चात लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह मे विभागीय अधिकारियों संग समीक्षा बैठक ली एवं आवश्यक निर्देश दिये। मंत्री जी ने सिचांई एवं जल संसाधन, सिंचाई यांत्रिक, बाढ नियंत्रण, परती भूमि विकास, यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन उ0प्र0, ग्रेटर शारदा सहायक समादेश, लघु सिचाई, भूगर्भ जल विभाग, नमामि गंगे एवं जल जीवन मिशन के योजनाओ की विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए नहरो की साफ-सफाई,नहरो मे टेल तक पानी पहुचे जिससे किसानो को सिचाई मे किसी प्रकार की दिक्कतो का सामना न करना पड़े। बाढ प्रभावित क्षेत्रो का अधिकारी पूर्व मे ही भ्रमण कर कटान न हो इससे सम्बन्धित सारी व्यवस्थाए पूर्व मे सुनिश्तिच कर लें। ब्लाक करण्डा के ग्राम कटरियां मे नलकूप के अभाव में भूमि अंसिचित होने के शिकायत, ब्लाक देवकली के बुढनपुर एव सराय शरीफ एवं लगभग 10 गॉव जो पेयजल की समस्या है वहां आर्सेनिक युक्त जल के कारण समस्याग्रस्त है जिसका एक सप्ताह के अन्दर योजना बनाते हुए निवारण करने का निर्देश दिया। मंत्री जी ने बैठक मे विकास खण्ड रेवतीपुर के नवली माईनर एवं त्रिलोकपुर माइनर मे टेल तक पानी पहुचने की स्थिति की जानकारी ली बताया गया कि टेल तक पानी पहुच रहा है तभी मंत्री जी ने सम्बन्धित अधिकारी से तत्काल मिटिंग के बाद मौके पर जाकर माईनर की फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । बैठक मे विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, सम्बन्धित विभागो के अधिशासी अभियन्ता, कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *