November 25, 2024
18

बेल्थरारोड बलिया/ स्थानीय तहसील क्षेत्र में नगर के मिश्रौली मार्ग पर संचालित साईं क्लिनिक के रजिस्ट्रेशन के नाम पर चल रहे साईं अस्पताल का एसीएमओ डॉ.पदमावती गौतम नोडल अधिकारी योगेन्द्र दास डॉ योगेश पाण्डेय द्वारा बीते 19 जुलाई को हुए जांच के दौरान अवैध रूप से चल रहे एनआईसीयू को सील करने के 15 दिन बाद भी चल रहे अस्पताल के सम्बंध में एसीएमओ डॉ.पदमावती गौतम ने बताया कि रजिस्ट्रेशन निरस्त करने का पत्र जारी कर दिया गया है जल्द ही अस्पताल को सील कर दिया जायेगा ज्ञात हो कि मुबारकपुर गांव निवासी रामऔतार राजभर के पौत्र का जन्म सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पर हुआ था किंतु अस्पताल की एएनएम और आशा द्वारा कमीशन की लालच में शिशु की तबियत खराब बताकर साईं अस्पताल भेज दिया गया जहाँ पर अस्पताल संचालक तथाकथित एनआईसीयू डॉक्टर रामकृपाल शर्मा द्वारा इलाज के नाम लगभग 50 हजार रुपये रामऔतार राजभर से ले लिया गया किन्तु बच्चे की तबियत और खराब हो गया इसके बाद अन्यत्र ले जाना पड़ा शिकायती पत्र मिलने के बाद जांच करने पहुँची टीम ने क्लिनिक के रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध रूप से अस्पताल का संचालन होते पाया और अस्पताल के एनआईसीयू को सील कर दिया गया किन्तु अभी भी हअस्पताल का संचालन जारी है करवाई के सम्बंध में नोडल अधिकारी डॉक्टर योगेन्द्र दास का कहना है कि साईं क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने व करवाई करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को रिपोर्ट दे दिया गया है जल्द ही साई अस्पताल को सील करने की करवाई की जायेगी साथ ही नगर के और आसपास पर करवाई की तलवार लटक सकती है इस तरह की कार्यवाही से क्षेत्र में संचालित नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है देखते है अन्य संचालित नर्सिंग होम पर कब और क्या कार्यवाही होती है ये गर्त में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *