November 22, 2024
12

वाराणसी/-आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेनीपुर में ग्रामीणों के आवागमन समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान रामपूजन (उमेश)द्वारा आबादी के भूमि आराजी नम्बर 2468 में लगवाए जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य को गाँव के ही प्रभाकर मिश्रा द्वारा निजी भूमि आराजी नम्बर 2463 मिलजुमला बताकर रोक दिया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते जनवरी माह में शिकायत कर्ता शाहिद अंसारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एक प्रार्थना पत्र देकर माँग किया था कि अधूरे पड़े सड़क मार्ग को पूर्ण कराया जाय जिसके बाबत बीते दिनों मौके का स्थलीय निरीक्षण करने क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल पहुँचे और जाँच पड़ताल के बाद उन्होंने सम्बंधित आला अधिकारियों को अपना आख्या प्रेषित किया जिसमें लिखा हुआ है कि “जिस भूमि में रास्ते का कार्य कराया जा रहा है वह राजस्व अभिलेख में आराजी नम्बर 2468 आबादी की भूमि अंकित है,रास्ता निर्माण कार्य रोकने से हजारो ग्रामीणों का आवागमन बाधित होगा।सैकड़ो वर्ष पुराना रास्ता है जिसमे भूमिगत पेयजल पाइप लाइन भी डाली गयी है।आबादी का रास्ता अवरुद्ध किया जाना विधि संगत नही है” के बावजूद भी अधूरे पड़े सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण नही किया जा सका।वही दूसरी तरफ बेनीपुर के ग्राम प्रधान रामपूजन (उमेश) ने भी मिर्जामुराद पुलिस को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर गाँव के कुछ लोगो पर सड़क निर्माण में अवरोध उतपन्न करने का आरोप लगाया है साथ ही पीड़ित शाहिद अंसारी ने भी मिर्जामुराद पुलिस से सड़क निर्माण पूर्ण कराने की माँग किया है।वही इस बाबत थानाध्यक्ष मिर्जामुराद आनंद कुमार चौरसिया का कहना रहा कि मामले की जाँच पड़ताल की जायेगी जो भी न्याय संगत कार्यवाही होगी कि जायेगी पीड़ितों के साथ न्याय करना व न्याय दिलाना हम सभी की प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *