भदोही। शासन की शीर्ष प्राथमिकता के विकास विनिर्माण कार्यों की मुख्यमंत्री डैश बोर्ड के अनुसार डीएम गौरांग राठी की अध्यक्षता में गुरुवार को
कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की गई। जिसमें
मुख्यमंत्री से डैशबोर्ड से प्राप्त विभिन्न विभागों के कार्यों की ग्रेडिंग व रैंकिग की समीक्षा की गई। डीएम ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि जिस विभाग की रैंकिग श्रेणी खराब है। वें अगले माह में प्रत्येक दशा में कार्य में तेजी लाते हुए लक्ष्य की शत्-प्रतिशत पूर्ति करें। जिससे की ग्रेडिंग व रैंकिग उच्च प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर डीएम ने सभी को निर्देशित किया कि अगले माह से डी श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्किल डेवलपमेंट की खराब रैंकिंग को सुधारने के लिए संबंधित को दिशा-निर्देश दिए गए। कहा कि सभी विभाग अपनी रैंकिग सुधारने के लिए कार्यों में तेजी लाते हुए सत्र 2023-24 के लक्ष्य के सापेक्ष कार्यों को ससमय गुणवत्तापूर्ण कराए। ट्रक के आने जाने से चकवा नहर रोड व ज्ञानपुर भदोही मार्ग के मरम्मत के लिए शासन को पत्र लिखने संबंधित को निर्देशित किया। विभाग की समीक्षा के दौरान महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय के नवीनीकरण व सीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता पर बल दिया गया। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान 63 रैंकिंग आने पर निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत बिल से संबंधित आवेदनों मे सुधार करते हुए अपनी रैंकिंग मे सुधार करे। विभाग के विभिन्न आयामों व योजनाओं को पोर्टल पर अपडेट कराए जाने का डीएम ने निर्देश दिया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा के दौरान सभी लंबित आवेदनों को समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करने का निर्देश दिया। प्राथमिक शिक्षा की समीक्षा के दौरान आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों की चाहरदिवारी को मनरेगा के अन्तर्गत समाहित करते हुए प्रगति लाने पर बल दिया। सभी विद्यालयों में दिव्यांग शौचालयों व दिव्यांग रैम्प की शत्-प्रतिशत सुनिश्चिता पर जोर दिया गया। पशुधन विभाग की समीक्षा के दौरान दुग्ध सहकारी समितियों को और अधिक क्रियाशील बनाते हेतु बल दिया गया। श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम ने श्रम विवाह सहायता पंजीकरण में कम रजिस्ट्रेशन होने पर कहा कि रजिस्ट्रेशन कैम्प लगाकर अधिक से अधिक पंजीकरण कराए ।लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के विभिन्न योजनाओं में ट्रेनिंग के लिए चयनित लाभार्थियों के गुणात्मक प्रशिक्षण पर बल दिया गया। पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत अधिकाधिक लोगों को अच्छादित करने हेतु उपायुक्त उद्योग को कैम्प लगाकर पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया।
आदर्श विद्यालय चकगुमानी के फर्निचर व मान्यता संबंधित कार्यों को जल्दी पूरा करने हेतु समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया। 100 बेड हॉस्पिटल के सभी कार्यों को जून 2024 तक पूरा कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। पर्यटन विभाग के अंतर्गत सीता समाहित स्थल के निर्माण कार्यों को जल्दी से जल्दी पूरा कराने व सीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने हेतु निर्देशित किया। राजकीय निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे है उसको समय से गुणवत्तापूर्ण पूरा करे।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संतोष कुमार चक, जिला परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उपायुक्त श्रम रोजगार, समस्त अधिशासी अभियंता, सहित समस्त जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।