November 25, 2024
चित्र संख्या 008 (1)

\
नानपारा/बहराइच l आयकर अधिकारी इंद्रेश मोहन की अध्यक्षता में व्यापारियों एवं वकीलों की एक बैठक नानपारा के गोल्डन पाम में की गई जिसमें ई वेरिफिकेशन स्कीम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए आयकर अधिकारी इंद्रेश मोहन ने कहा ई वेरीफिकेशन स्कीम व्यापारियों के हित में है स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आई टी आर भरने से पहले समस्त व्यापारी ऑनलाइन सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर ले तभी आयकर भरे क्योंकि जब दी गई जानकारी मिसमैच हो जाती है तो फिर समस्या होती है ऐसे में बारीकी से सभी चीजों की जानकारी पहले ही कर लेनी चाहिए । उन्होंने कहा किसी के पास दो पैन कार्ड है तो एक कार्ड को जमा कर दें न जमा करने पर पेनाल्टी लग सकती है आगे कहा कि पैन कार्ड खो जाने की स्थिति में किसी अधिवक्ता के माध्यम से पैन कार्ड बनवाएं और उसे अपने आधार से लिंक करा दें।
आयकर निरीक्षक लालमणि पांडे ने भी व्यापारियों को विभागीय जानकारी देते हुए जागरूक किया ।
इस मौके पर व्यापार मंडल के सुहैल अहमद, अब्दुल मुशीर सेठ, तेज प्रकाश अग्रवाल, आनंद छापड़िया, नरेश अग्रवाल ,नीतीश अग्रवाल, बिल्लू सिंघानिया, मोहम्मद आदिल, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमनाथ मिश्रा, सुशील श्रीवास्तव,शुरेश शाह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *