देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत आधुनिक कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

जगदीशपुर अमेठी।  उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत सेंटर ऑफ टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सीटेड द्वारा  औद्योगिक क्षेत्र, टिकरिया  गौरीगंज मे किया गया जिसमे  मुख्य अतिथि विधायक गौरीगंज माननीय राकेश प्रताप सिंह रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता मान सिंह राठौड़ ने की, उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे जीवन में कौशल का अत्यधिक महत्व है। बिना कौशल के व्यक्ति अधूरा है। इस केंद्र की स्थापना युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है  कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक एवं आईटीआई गौरीगंज के प्रधानाचार्य विवेक कुमार ने प्रशिक्षण केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं और प्रशिक्षण उपरांत प्लेसमेंट की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सीटेड के निदेशक इंजीनियर संजय सिंह ने बताया कि यह जनपद का एकमात्र आधुनिक कौशल प्रशिक्षण केंद्र है, जिसमे प्रथम चरण में 100 लाभार्थियों को निःशुल्क एवं पूर्णतः आवासीय प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को प्लेसमेंट के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।
जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया ने उपस्थित लाभार्थियों को उद्यमिता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि जो युवा नौकरी नहीं करना चाहते, उन्हें उद्योग एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु विभाग हर स्तर पर सहयोग करेगा सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने अपने विभाग की योजनाओं और रोजगार के अवसरों के बारे में बताया विशेष अतिथि गौरव शिवराज सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि माननीय विधायक  राकेश प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में उत्साह और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देते हैं तथा बेरोजगारी को कम करने में सहायक सिद्ध होते हैं  उन्होंने प्रशिक्षार्थियों से कहा कि सरकार की इस निःशुल्क योजना का पूरा लाभ उठाएं और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें कार्यक्रम का संचालन उदयनाथ मिश्र द्वारा किया गया इस अवसर पर सीटेड के परियोजना अधिकारी सुशील सिंह, मृत्युंजय तिवारी, संदीप कुमार सिंह, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button