November 25, 2024
चित्र संख्या 003

कैसरगंज/बहराइच l आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशनुसार उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेंद्र कुमार गौड़ ने तहसील कैसरगंज के अंतर्गत सभी थानों के इंस्पेक्टर्स के साथ बैठक की एवं इलेक्शन कमीशन के दिशा निर्देशानुसार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आदेश भी दिया l एसडीएम कैसरगंज ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सघन चेकिंग अभियान तेज कर दी गई है और जो भी पार्टियां मतदाताओं को पैसा बांटने की संबंधी कोई भी जानकारी मिलती है तो उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी l इसी के मद्देनजर जितने भी एस एस टी चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं l सभी पॉइंट चेकिंग सेंट्रो पर मजिस्ट्रेट तैनाती कर दी गई है l साथ ही साथ पुलिस महकमें को अलर्ट कर दिया गया है कि बहुत ही गंभीरता पूर्वक चेकिंग अभियान करें एवं किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी l इस मौके पर थाना इंस्पेक्टर कैसरगंज राजनाथ सिंह फखरपुर थाना इंस्पेक्टर पांडे जरवल रोड इंस्पेक्टर एवं थाना हुजूरपुर इंस्पेक्टर मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *