बहराइच l विकासखंड कैसरगंज मुख्यालय पर तैनात समस्त सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त कर्मचारी होली जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर सफाई का कार्य करें , और प्रतिदिन जीपीएस फोटो ग्रुप पर शेयर करें, जिससे प्रत्येक कर्मचारी की उपस्थिति तथा कार्यों का सत्यापन किया जा सके l सहायक विकास अधिकारी पंचायत नज़र ईमाम ने बताया कि ब्लॉक में फरियादियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जा रहा है l उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है की सफाई के प्रति कोई भी कर्मचारी हीला हवाली ना करें और होली जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर होलीदहन ,पूज्य स्थल तथा मंदिर और ग्राम पंचायत की नालियों आरसीसी रोड की प्रतिदिन ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर सफाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं और उनके कार्यों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है l साफ सफाई कार्य का प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम समय मे प्रमाणित पैरोल के रूप में लिया जा रहा है l जिस क्रम में उनके वेतन का भुगतान के लिए जिला मुख्यालय पर भेज कर उनका वेतन भुगतान होता है l