Oplus_131072

छठ पूजा पर्व को देखते हुए पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर ने साफ-सफाई का दिया निर्देश

0 minutes, 1 second Read

भदोही नहाय खाय के छठ मैया की पूजा होने वाले पर्व को देखते हुए पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर ने उन तमाम छठ पूजा स्थलों की साफ-सफाई अभियान युद्धस्तर पर कराने का निर्देश सफाई इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार को दी जिसे मिथलेश कुमार ने उसे बखूबी अंजाम देते हुए सफाई गैंग लगा कर उन तमाम पूजा स्थलों को साफ-सुथरा कराने में लगे हुए है। इसी क्रम में सोमवार को रजपुरा कॉलोनी फेस 2 में छठ पूजा को देखते हुए विशेष सफाई अभियान लगाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नरगिस अतहर ने कहा पर्व चाहे जो भी हो हर पर्वो पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है ताकि कहीं भी गंदगी न दिखे वहीं चुने का छिड़काव कर मार्गो को सुगम बनाने का काम किया जाता है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी व्यापर सभा भदोही देवा जायसवाल ने कहा छठ पूजा पर्व को देखते हुए पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर को पर्व के बारे में अवगत कराया गया उन्होंने तत्काल सफाई इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार को निर्देशित किया कि पूजा स्थल पर स्वयं जाकर साफ-सफाई का जायजा लें और बेहतर से बेहतर व्यवस्था व सुविधा प्रदान करें। मौके पर सफाई गैंग को लेकर पहुंचे सफाई इंस्पेक्टर ने युद्धस्तर पर साफ-सफाई शुरू करा दी गई। कहा पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर सहित सफाई इंस्पेक्टर व रजपुरा फेज वन फेस टू के सुपरवाइजर राजू का बहोत सहयोग प्राप्त हुआ। श्री जायसवाल ने पालिकाध्यक्ष सहित अधिकारियों के प्रति आभार जताया।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *