22 जनवरी के मददेनजर चौकी प्रांगण में हुई शांति समिति की बैठक।
बुगरासी।सोमवार देर शाम 22 जनवरी पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये सीओ स्याना ने शांति समिति की बैठक का आयोजन कर क्षेत्र में शांति बनाये रखने को कहा। टाईम से 2 घंटे लेट पहुँचे सीओ स्याना भास्कर मिस्रा ने उपस्थित जनों को बताया की 22 जनवरी को सभी लोग मन्दिरो मे जो भी प्रोग्राम करे शांति से करें।लाऊडस्पीकर की आवाज कम रखें ताकि पडोसी को कोई परेशानी ना हो।थाना नरसेना से आये एसएसआई प्रदीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें सोचे समझे बगैर कोई फैसला ना लें।चौकी प्रभारी बुगरासी सुमित कुमार ने कहा कि अगर कोई संदिग्ध दिखाई दे तो फौरन मुझे फोन करें 10 मिनट मे पुलिस पहुंचेगी।पूर्व प्रधान बरहाना राजेन्द्र त्यागी के कहां कि हम सब स्वयं भी तैयार ऐसी किसी घटना को नही होने दिया जायेगा जिससे हमारी बदनामी हो।क्षेत्र के सभी गाँवों के मन्दिरों पर भजन कीर्तन होंगे बाद भंडारों का आयोजन भी होगा। इस अवसर पर सुदीप त्यागी मुकेश गोस्वामी राजेन्द्र त्यागी ऊधमसिंह कृष्ण कुमार वाईके त्यागी लोकेश लोधी नेपाल सिंह चंद्रप्रकाश सिंह बिलाल कुरैशी सुंदर सैनी शत्रुघ्न तिवारी रिंकू प्रधान फराब सईद सहित कई दर्जन क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
।