क्षेत्राधिकारी कोंच की उपस्थिति में एट पुलिस द्वारा बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास
उरई। आगामी त्योहारों मकर संक्रांति, श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा,गणतंत्र दिवस तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 आदि के दृष्टिगत किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में दंगा एवम बलवा आदि से निपटने तथा नियंत्रण हेतु क्षेत्राधिकारी कोंच की उपस्थिति में थाना एट पुलिस द्वारा कस्वा एट में दंगा नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित होकर बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया है। बलवा ड्रिल के अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बल्वाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही करायी गयी तथा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टियर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबंध में जानकारी दी गयी एवं बल्वा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया तथा प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। ड्रिल के दौरान ड्रोन कैमरे से मार्गों का निरीक्षण व निगरानी की गयी। सभी आपसी सौहार्द बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई।