November 23, 2024
IMG-20240626-WA0259

Illegal police barrier removed after complaints

जनपद के इनायत नगर थाना क्षेत्र के कुचेरा बाजार स्थित शाहगंज मोड़ पर इनायत नगर पुलिस द्वारा स्थापित किया गया अवैध बैरियर की आड़ में की जा रही अवैध वसूली की शिकायतों के बाद आखिरकार पुलिस प्रशासन ने अवैध पुलिस बैरियर को हटा दिया है। इसकी जांच पुलिस विभाग सहित कई एजेंशियों द्वारा शुरू कर दी गई है। जहां शिकायतकर्ता ट्रक मलिक के बयान दर्ज किया जा रहे हैं।
बता दें कि अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मीठे गांव रसूलपुर टोल प्लाजा से लगभग 3 किलोमीटर पहले कुचेरा शाहगंज मोड पर इनायत नगर पुलिस अवैध बैरियर लगा दिया गया था। यही नहीं उक्त बैरियर पर तीन पुलिस कर्मियों की 8-8 घंटे की शिफ्ट बनाकर तैनाती भी कर दी गई है। बीते मंगलवार को प्रातः 7:00 बजे ट्रक संख्या यूपी 42 सी टी 5065 मोरंग लोड कर शाहगंज बाजार स्थित एक वेल्डिंग मटेरियल की दुकान पर खाली करने जा रहा था। जिसे बैरियर पर तैनात होमगार्ड द्वारा रोककर पैसे की मांग की गई थी पैसा ना देने के बाद होमगार्ड ने गाड़ी का फोटो खींचकर टोल टैक्स के मैनेजर के पास टोल काटे जाने हेतु भेज दिया था। जिसकी जानकारी पाकर ट्रक मालिक नरसिंह ने अवैध गोरख धंधे की शिकायत सीओ से की थी। इसके बाद क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने इनायतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला के साथ मंगलवार की ही देर शाम अवैध बैरियर स्थल का निरीक्षण किया था और उन्होंने तत्काल बैरियर को हटाते हुए वहां पर तैनात किए जा रहे होमगार्ड एवं पुलिस फोर्स को हटाए जाने का आदेश दे दिया। हालांकि मामले की मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद पुलिस महकमा पूरी तरह से मामले की छानबीन में जुट गया है। एलआईयू व आईबी से लेकर कई जांच एजेंशियों ने भी प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर अवैध पुलिस बैरियर हटा दिए जाने के बाद से बाजार वासियों सहित क्षेत्र के वाहन स्वामियो एवं आम जन ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *