November 25, 2024
चित्र संख्या 004

बहराइच l तहसील कैसरगंज अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में मिट्टी खनन जोरों पर है, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है l जहां एक तरफ किसानों द्वारा अपनी फसल देने वाली धरती को उपजाऊ बनाने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ मिट्टी खनन माफिया रुपए का प्रलोभन देकर किसानों की उपजाऊ जमीन को बंजर बनाने का काम कर रहे हैं l मामला कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम नंदवल दिकौली, वजीरगंज, कंदौसा, अंगनापारा, भकला, सौगहना, परसेंडी, आदि क्षेत्र का है जहां आए दिन अवैध मिट्टी खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाता है l सूत्रों की माने तो इस बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन में संबंधित अधिकारी भी संलिप्त हैं जिसकी वजह से खनन माफियाओं पर प्रशासन का चाबुक नहीं चल पाता है वही खनन माफिया खुलेआम लोगों को चुनौती देते हैं कि मेरा प्रशासन कुछ नहीं कर सकता और हमारा लोगों का इसी प्रकार से खनन का काम चल रहा है। बहुत आए और चले गए जिसको जो करना है वह कर लें ऐसे में आए दिन खनन बादशाहों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *