November 23, 2024
11

सिकन्दरपुर
मनियर कस्बा में 25 मई को आयोजित सामूहिक विवाह में बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़े का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि एक बार फिर नगर पंचायत मनियर के देवापुर में सड़क निर्माण में अनियमितता का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है इसके बाद नगरवासियों ने पीचिंग कार्य को रोकवाकर धरने पर बैठ गए और शासन प्रशासन से जांच कर ठेकेदार जेई तथा जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है बता दें कि नगर पंचायत मनियर के देवापुर में करीब 70 लाख रुपया से सड़क का पिचिंग कार्य किया जा रहा है जिसमें संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में पूरी तरह अनियमित बरती जा रही है जिसका नतीजा है कि आगे से पिच होता जा रहा है और पीछे से पिच उखड़ती जा रही है यह देख नगरवासियों ने अनिमियतता का आरोप लगाते हुए पिचिंग कार्य को बृहस्पतिवार को रोकवा दिया और जांच की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए नगरवासियों का आरोप था कि ठेकेदार ने मार्ग पर करीब सात माह से गिट्टी व मिट्टी डालकर छोड़ दिया था अब सड़क निर्माण हो रहा है तो उसमें मानक की अनदेखी की जा रही है नतीजतन आगे-आगे सड़क बन रही है और पीछे से गिट्टी उखड़ती जा रही है जब नगरवासियों ने ठेकेदार से पूछताछ किया तो उसने सार्वजनिक रूप से कहाकि चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी को डेढ़-डेढ़ लाख रुपया कमीशन दिया हूं तो कैसे मानक के अनुसार सड़क निर्माण कराऊ नगरवासियों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करके मानक विहीन सड़क की जांच कर ठेकेदार व कार्यदायी संस्था के जेई व जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है इस मौके पर गोपाल सिंह, रवि वर्मा दिनेश वर्मा सूरज वर्मा सभासद अभय सिंह मृत्युंजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *