जखनिया/ गाज़ीपुर।हरिकीर्तन एवं अखिल भारतीय पिछड़ा दलित वनवासी सम्मेलन का आयोजन 11मई को देर रात बेलहरा गांव में जिला मंत्री व सेवा समर्पण संस्थान अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के आवास पर भव्य तरिके से आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय नें सर्व प्रथम भारत माता और बिरसा मुंडा के चित्र पर दीप प्रज्वलीत कर शुरुआत किया। इसके आलावा कई संस्कृतिक कार्यक्रम कर महफील को ताज़ा तारीन करते रहे। इस मौके पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय ने कहा कि मैं एक शिक्षक हूं मेरा पढ़ाया हुआ विद्यार्थी आज विश्व पटल पर नाम रोशन कर रहा है गाजीपुर लोकसभा के जनता का सेवा करने में पीछा नहीं हटूंगा। जो विकास का रथ आदरणीय मनोज सिन्हा ने करवाई थी उस रुके हुए रथ को फिर से दौड़ना है। उन्होंने कहा कि जब से देश के अंदर योगी और मोदी की सरकार बनी है पिछड़ा अति दलित अल्पसंख्यक बनवासी समुदाय का विकास हुआ है। जिनके सर पर छत नहीं थे उनको आवास देकर एक परिवार बनाया गया। लोगों को सैकड़ो योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित कराया गया।ऐसा कार्य पिछले 65 वर्षों में नहीं हुई। विपक्ष के शासन काल में देश में भुखमरी लाचारी बेरोजगारी अपराध का बोलबाला था। गुंडे मावलियों के चलते क्षेत्र और जिले का विकास नहीं हो पाया। बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए गाजीपुर स्वामी सहजानंद कॉलेज में रोजगार मेला का सुनहरा अवसर खोला गया था उसे रोजगार मेला में कई विपक्ष के उपद्रवियों ने उथल-पुथल कर दिया वह मेला फिर लगेंगे और यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने उपस्थित जनता का धन्यवाद प्राप्त करते हुए जखनिया में जर्जर सड़क से निजात दिलाने के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मदन लाल भारती अखिल भारतीय पिछड़ा दलित वनवासी संघ के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि राम मूर्ति बासफोर अखिल भारतीय बांसफोर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व जिला मंत्री राजेश सोनकर, अटल सिंह,ओमप्रकाश भारती विधानसभा संयोजक, गुलाब चौहान, अरविन्द सिंह युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, ओमप्रकाश यादव प्रधान, प्रेम गुप्ता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,लल्लन सिंह, उपेंद्र सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, अशोक गुप्ता, श्रीराम जायसवाल, प्रशांत सिंह, पीयूष सिंह अवधेश यति, गुलाब कुशवाहा, राम लखन मौर्य, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामराज वनवासी पूर्व प्रत्याशी ज़खनिया विधानसभा नें किया। संचालक ई. संजीव कुमार गुप्ता नें किया।