भजन संध्या/सुंदरकांड में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया प्रतिभाग
पहल टुडे
ललितपुर- उत्तरायण/मकर संक्रान्ति एवं अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 22 जनवरी तक प्रदेश के समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देशों के क्रम में आज नई बस्ती स्थित सिद्ध पीठ चंडी मंदिर धाम पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों व जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारियों सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भजन संध्या/ सुंदर काण्ड में प्रतिभाग किया। मौके पर भजन मंडियों ने भक्तिगीतों व लोकगीतों के माध्यम से प्रभु श्रीराम के जीवनमूल्यों के बारे में बताया व महर्षि वाल्मिकी जी द्वारा रचित राम चरित मानस का पक्ष किया। अशिषासी अधिकारी नागर पालिका निहाल चंद्र ने बताया गया कि इस विश्वप्रसिद्ध अमूर्त धरोहर का संरक्षण एवं जनमानस तक इसकी जानकारी पहुंचाना हम सभी का उत्तरदायित्व है, जिसके क्रम में यह आयोजन कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन/दीप दान, प्रवचन, अनवरत रामायण/रामचरित मानस का पाठ/सुन्दरकाण्ड आदि के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें बताया गया कि उक्त कार्यक्रमों के आयोजन हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा नोडल अधिकारी नामित कर पूरी भव्यता के साथ आयोजन कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए थे जिसके क्रम में नगरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी एवं तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारी मंदिरों का चयन कर कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक कार्यक्रम की गतिविधियों का विवरण संस्कृति विभाग के पोर्टल पर भी अपलोड किया जाना है, जिसके क्रम में आज उक्त कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है आयोजन में अधिशासी अधिकारी निहालचंद्र,पालिका के सफाई निरीक्षक जितेन्द्र स्वरुप तिवारी, वरिष्ठ लिपिक चंद्र विनोद मिश्रा, अमित पाराशर, विनीत बाबा,अमित रायकवार, प्रवीण कुमार, बल्लू यादव, रामू, प्रकाश सहित मंदिर के महंत एवं श्रद्धालु शामिल हुए।