भदोही। 11 अगस्त 2024 बीडा द्वारा प्रस्तावित मास्टर प्लान व जमीनों के अधिग्रहण के संदर्भ में नगर में व्याप्त अनेक चर्चाओं एवं असंतोष के कारण व्यापारियों में उपापोह की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल भदोही के जिला अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता के निर्देश पर नगर में स्थित व्यापारी गण व अन्य निवास करने वाले आमजन की विशाल बैठक भदोही नगर स्थित रामलीला मैदान में दोपहर 1:00 बजे से आहूत की गई। बैठक में नगर क्षेत्र व आसपास के सैकड़ो व्यापारी व आमजन एकत्र हुए। बीड़ा द्वारा प्रस्तावित मास्टर प्लान व विकास महायोजना को लागू करने के संदर्भ में स्थिति स्पष्ट करने विषय पर विचार विमर्श कर निर्णय बनाया गया। बीडा द्वारा सभासदों को दी गई नोटिस के संदर्भ में आमजन की आपत्ति प्राप्त करने के लिए 24 अगस्त की तारीख अंतिम निश्चित की गई है। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने भदोही नगर के अंदर गलियों को तोड़कर चौड़ा करने व मुख्य मार्ग को अत्यधिक चौड़ा करने के विषय पर आपत्ति दर्ज कराई। व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने बताया भदोही नगर के समांतर पहले से ही एक विशाल बाईपास का निर्माण आवागमन को सुलभ बनाने के लिए किया गया है ऐसे में भदोही नगर के अंदर मुख्य मार्ग को चौड़ा करने के नाम पर व्यापारियों के प्रतिष्ठान व आशियाने को उजाड़ना जनहित में नहीं है भदोही नगर के अंदर स्थित विकास कार्य को देखने का काम नगर पालिका परिषद भदोही का है। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण का कार्य नगर पालिका क्षेत्र के बाहर उद्योग आदि के विकास करने का है। तथा नगर पालिका क्षेत्र के बाहर नई योजनाओं को लागू करना उचित होगा। सर्वसम्मति से लोगों ने अपनी अपनी आपत्ति बीड़ा में दर्ज करने का निर्णय लिया। तथा आम राय बनाने के लिए आगामी 18 अगस्त को नगर पंचायत नई बाजार व नगर पालिका परिषद भदोही के सम्मिलित सभासदगण व दोनों चेयरमैन के साथ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक भी तय की गई है। उपस्थित व्यापारियों ने शासन व प्रशासन से समुचित समाधान निकालने की अपील भी किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री तरुण कुमार शुक्ल,जिला उपाध्यक्ष विनय गुप्ता, आनंद गुप्ता,युवा जिला अध्यक्ष सौरभ चौरसिया,नगर अध्यक्ष कमलेश जायसवाल,कोषाध्यक्ष संजय चौरसिया,मीडिया प्रभारी संजय जायसवाल,सतीश गांधी, अमित जायसवाल “टिंकू”, दिलीप गुप्ता नगर अध्यक्ष नई बाजार,राजीव गुप्ता महामंत्री नई बाजार,दीपक गुप्ता,चंदू गुप्ता,उमेश सिंह गौरव चौरसिया राहुल गुप्ता,अहिया मिस्त्री,तारिक अहमद,मेवा लाल पाल एवं सभासदगण अजय दुबे, प्रदीप यादव, गिरधारी जायसवाल,अरविंद मौर्य,पूर्व नामित सभासद पति राजेश जायसवाल समेत सैकड़ो व्यापारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।