November 30, 2024
12

आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट मोहन नगर ग़ाज़िआबाद द्वारा दि. 30/11/2024 को प्रातः 10 बजे से ” नेविगेटिंग द न्यू एरा ऑफ एच आर: डायवर्सिटी, इक्विटी एंड इंक्लूजन” विषय पर एच आर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया । कॉन्क्लेव का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री आलोक रंजन(सेवा निवृत्त आई ए एस), पूर्व मुख्य सचिव, यू पी, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बैनेट कोलमेन यूनिवर्सिटी, एडवाइजर , पीएच डीसीसीआई एवं पूर्व डी एम, गाजियाबाद, गेस्ट ऑफ ऑनर श्री मोहित माथुर, वाइस प्रेसिडेंट, हेड-एच आर एंड एडमिन, एन एस डी सी, इंडिया, संस्थान के निदेशक प्रो.(डॉ) अजय कुमार एवं कॉन्क्लेव कनवेनर डॉ डी के पांडे द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर संपन्न किया गया।
उदघाटन अवसर पर प्रो. (डॉ) अजय कुमार ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा एच आर कॉन्क्लेव के मूल विषय पर प्रकाश डाला साथ ही आधुनिक व्यापार जगत में डायवर्सिटी, इक्विटी एवं इंक्लूजन के महत्व पर ध्यान आकर्षित किया। डॉ डी के पांडे द्वारा समस्त कार्य क्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की गई। गेस्ट ऑफ ऑनर श्री मोहित माथुर ने वैश्विक स्तर पर भारतीय मानव संसाधन के योगदान, फ्यूचर ऑफ वर्क फोर्स, एंप्लॉय इंगेजमेंट, महिलाओं की भागीदारी तथा सोशल कैपिटल सृजन ऐसे महत्वपूर्ण विषयों पर पर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि श्री आलोक रंजन ने अनेकता में एकता, समानता और समावेशिता को भारतीय संविधान का रीढ़ बताया साथ ही सभी व्यावसायिक और सामाजिक प्रतिष्ठानों में इसकी उपयोगिता पर जोर दिया।
इस अवसर पर आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने इस प्रकार के आयोजन पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की तथा कॉन्क्लेव के सफलता हेतु शुभ कामनाएं दी। आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने प्रतिभागियों को कॉरपोरेट जगत से आए हुए सभी अनुभवी अधिकारियों से ज्ञान अर्जित करने की प्रेरणा दी साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कॉन्क्लेव दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र ” डायवर्सिटी, इक्विटी एंड इंक्लूजन इन वर्कप्लेस ” विषय पर आधारित था जिसमे मिस ऋचा सहाय, फाउंडर, कैवल्य फाउंडेशन, श्री देबेर्घा देब, जी एम (एच आर), डी एस ग्रुप, श्री विवेक वर्मा, एच आर हेड, क्लियर वाटर एनालिटिक्स, मिस तुषारिका गोविल, रीजनल हेड एच आर – नॉर्थ एंड ईस्ट, फेड एक्स एक्सप्रेस, मिस नीलम कपूर, ट्रेनर सीएमए, सीएस एवं मिस हिमानी आर, एच आर हेड (नॉर्थ) जीना लॉजिस्टिक चर्चा में भाग लिया।
द्वितीय सत्र में ” फ्यूचर डीईआई ट्रेंड्स एंड इनोवेशंस” विषय पर चर्चा की गई जिसमे मिस पृथा दत्ता, डॉयरेक्टर एंड को फाउंडर, एमपावर फाउंडेशन, मि जुबैर खान, ग्लोबल लीड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, श्री राहुल झिंगन,हेड- बिजनेस एच आर, पतंजलि फूड्स, श्री रोहित सराफ, रीजनल एच आर हेड, सेंट्रल डाबर एवं श्री राहुल घई डीजीएम- टैलेंट एक्विजिशन, सीबीआरई एशिया पैसिफिक अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस एक दिवसीय कॉन्क्लेव में एन सी आर एवं देश के बिभिन्न संस्थानों एवं कॉर्पोरेट हाउस से वृहत संख्या में प्रतिभागी और श्रेष्ठ वक्ता शामिल हुए और कॉन्क्लेव के मूल विषय पर चर्चा कर कॉन्क्लेव को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *