नानपारा/बहराइच l शिवालय बाग शिव मन्दिर नानपारा में आयोजित होली मिलन समारोह एवं नशामुक्त भयमुक्त शतप्रतिशत मतदान महाअभियान चौपाल का आयोजन किया गया l संबोधित करते हुये विधायक राम निवास वर्मा ने कहा की नशा मानव समाज के लिये घातक है l विशेषकर युवाओं को नशा प्रभावित कर रहा है इससे परिवार के साथ समाज व देश भी प्रभावित हो रहा है l ऐसे मे हम सब का दायित्व है की सभ्य समाज एवं मजबूत राष्ट्र को बनायें रखने के लिए नशा का प्रभावी ढंग से प्रतिकार करें और उन्होंने कहा की लोकतंत्र की मजबूती के लिए भयमुक्त होकर शतप्रतिशत मतदान अभियान में सहभाग किया जाये। आयोजक महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष अवध संजीव श्रीवास्तव ने बताया की सीमा परिक्षेत्र में लगातार अवैध नशा का प्रचलन बढ़ रहा है l अवैध नशा उपभोग के चलते सैकड़ों परिवार के तरूण युवा बर्बाद हो चुके हैं। विष मुक्त खेती नशामुक्त गांव अभियान से जन जन को जोड़ा जायेगा ताकि हमारा समाज नशामुक्त होकर समाज और रास्ट्र के नवनिर्माण के सहभागी बन सके,किसान परिषद जिला महामंत्री केशव पाण्डेय ने विषमुक्त खेती नशामुक्त गाँव आंदोलन को सफल बनाने के लिये जन-जागरण अभियान से आम जन की सहभागिता की बात कही रामलीला कमेटी नानपारा के अध्यक्ष दीपू पोरवाल ने होली के शुभ पर्व पर सर्व समाज को शुभ कामनाएं देते हुये रामलीला मैदान को अत्याधुनिक ढंग से सुसज्जित किये जाने की बात कही तथा समाजसेवी पंकज जायसवाल ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करते हुए सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया की कामना की कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता राहुल पाण्डेय ने किया। आयोजित चौपाल की अध्यक्षता करते हुए महन्त शिवालय बाग वीरेन्द्र गिरी महाराज ने शिवालय बाग शिव मन्दिर का महिमामंडन करते हुए इस अस्थल को पवित्र एवं पौराणिक बताते हुए श्रद्धालुओं व आस्थावान जनों के लिए और अधिक सुविधाओं को सुलभ करवाये जाने की मांग की।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी चमन चौरसिया , केसव पांडे ,गोल्डी सरदार , किसान नेता सरदार सुखविंदर सिंह , समाजसेवी चंद्रप्रकाश मिश्र आदि थे ।