स्योहारा। क्षेत्र के ग्राम बढ़नपुर स्थित पारकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 18 वां वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, प्रबंधक प्रमोद त्यागी, निदेशक उमेश राणा, डायरेक्टर हुकम सिंह, तारिक प्रिंसिपल तारिक, मनोज कुमार छाबड़ा, नरेश कुमार, डॉ० राकेश चमोली एवं मितुल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर जूनियर वर्ग में शेयश कौशिक, मोहनी गौतम, अरनव तातरान एवं इनाया अंसारी तथा सीनियर विंग में जिया राजपूत, नसरा अंसारी, गरिमा गौतम को मुख्य अतिथि नीरज कुमार जादौन एवं प्रबंधक समिति ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिसमें स्कूल टॉपर को एक साइकिल, मेडल एवं शील्ड, सेकंड को 2100 रुपये एवं शील्ड तथा थर्ड को 1100 रुपये एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गये प्रोग्राम की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए कहा कि बच्चों में आपार प्रतिभा छिपी होती है। जिसको शिक्षकगण बाहर निकालते है। इस दोरान बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, देश भक्ति सॉन्ग, नाटक, डांस, वाटर हार्वेस्टिंग, शिव तांडव, समूह डांस एवं राजस्थानी डांस प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य तारिक जैदी, आशीष कुमार, साजिया, रोहित शर्मा, रागनी रस्तोगी, शाक्षी एवं रूही आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से अनाम, जिया, दीपिका एवं नमन ने किया।