भदोही। चौरी क्षेत्र के दत्तीपुर (बहरी) गांव के बनवासी बस्ती में सोमवार को फूड प्वाइजनिंग से 15 लोग बीमार हो गए थे। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतोष कुमार चक के आदेश व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही के चिकित्सा अधीक्षक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पर पहुंची। जहां टीम द्वारा बस्ती के लोगों में विभिन्न दवाओं का वितरण किया गया। इसके साथ ही सभी को आवश्यक सलाह भी दी गई।
इस दौरान सीएमओ के आदेश व सीएचसी अधीक्षक डॉ.समीर उपाध्याय के दिशा-निर्देश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मई हरदोपट्टी के प्रभारी डॉ.रामजीत भारती एवं संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ.अजीत पाठक के नेतृत्व में एक टीम बनवासी बस्ती में पहुंची। जहां पर बस्ती के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उनमें ओआरएस के पैकेट एवं आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। वहीं मट्ठा के सैंपल लिए गए। जिसके पीने के कारण फूड प्वाइजनिंग के लोग शिकार हो गए। डॉ.अजीत पाठक व डॉ.रामजीत भारती ने बस्ती के लोगों से कहा कि वह अपने घरों के आस-पास गंदगी व जल भराव को न होने दें। बासी भोजन आदि का सेवन न करें। पानी इंडिया मार्का हैंडपंप से ही पीए। मलेरिया से बचाव के लिए सभी से मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि मच्छरदानी का प्रयोग करेंगे तो मलेरिया रोग से बचे रहेंगे।
इस मौके पर सीएचसी के सीएचओ अर्जुन चौधरी, फार्मासिस्ट रामधनी यादव, प्रदीप कुमार मौर्य, एएनएम संगीता देवी व तारा देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।