October 30, 2024
4

कांधला कस्बे के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर आत्माराम गुप्ता पैट्रोल पम्प स्थित हज़रत मौलाना अनवर साहब ने अपनी पुस्तैनी ज़मीन में करीब एक बीघा में मस्जिद व खानखा की बुनियाद का प्रोग्राम रखा जोकि उलेमाओं के बयान के बाद शुरू हुआ प्रोग्राम में हज़रत मौलाना नूरूल हसन राशिद साहब ने मस्जिद के फजाइल बयान किए मौलाना ने कहा की किसी जगह को मस्जिद के लिए वक्फ किया जाता है तो वो जगह कयामत तक मस्जिद की रहती हैं इस जगह पर मस्जिद की जरूरत थी। प्रोग्राम में मोलाना बिलाल साहब, मौलाना सैय्यद नजमुल हसन, मौलाना अतहर साहब, मौलाना बदर, जमाल अहमद,मौलाना शाबान, मौलाना मैराज, मुफ्ती अकरम फय्याजी, हाज़ी उसामा, सलमान कुरैशी, पूर्व चेयरमैन हाजी वाजिद हसन चेयरमैन नजमुल इस्लाम, सभासद जुनैद मुखिया, सभासद कामिल कुरैशी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
मौलाना काज़ी उसामा ने कहा कि ये जमीन दिल्ली सहारनपुर रोड पर होने की वजह से बड़ी कीमती है लेकिन मौलाना अनवर साहब ने इसको मस्जिद के लिए वक्क करके अल्लाह से बड़ी मोहब्बत का सबूत दिया है। अल्लाह कुबूल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *