November 23, 2024
Harassment of traders will not be tolerated

Harassment of traders will not be tolerated

व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा – बनवारी लाल कंछल
लालगंज रायबरेली
.उ.प्र. उघोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सासंद बनवारी लाल कंछल का तीन दिवसीय बुंदेलखंड दौड़े पर लालगंज में आगमन हुआ श्री अध्यक्ष ने लालगंज के तुलसी उत्सव लान गुरबक्शगंज चौराहा में पदाधिकारी के साथ बैठक की जिसमें पदाधिकारियो एवं व्यापारियों की सभी समस्याओं को जानते हुए उनके उच्च अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के मंत्रियों से त्वरित निस्तारण हेतु मिलेंगे उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग की धारा 69 के अनुसार एक्ट की धारा 9 का पालन करते हुए कंपाउंडिंग की व्यवस्था तुरंत चालू की जाए जिससे मामूली कर्मियों में चालान होने पर व्यापारियों को अदालतों में चक्कर न काटना पड़े या व्यवस्था अधिकांश राज्यों में लागू हो चुकी है। नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि खाद्य विभाग में 12 लाख तक के वार्षिक तंवर के नीचे पंजीकरण स्कूल का ₹100 लिया जाता है 12 लाख से ऊपर टर्नओवर पर शुल्क ₹2000 लगाया गया है जो सरासर अन्याय है 2000 का शुल्क घटकर केवल ₹500 किया जाए । जिला महामंत्री अप्पू ने कहा कि मंडी अधिनियम के अंतर्गत प्रवेश पर्ची 9R एवं गेट पास समाप्त किया जाए। बैठक में संरक्षक रविन्द्र मुरारका जिला अध्यक्ष रोहित सोनी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई, नगर उपाध्यक्ष शीलू त्रिवेदी ,मंडी समिति अध्यक्ष सुरेश सोनकर, नगर युवा अध्यक्ष प्रतीक शर्मा ,नगर युवा महामंत्री रौनक भदौरिया सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *