अर्धनिर्मित मकान रुका ऑफिस का चक्कर लगाने को पीड़ित मजबूर
दुल्लहपुर-गाजीपुर, स्थानीय थाना क्षेत्र के राजस्व गांव कटौली अंतर्गत आवासीय पट्टा की जमीन पर मकान बना रहे पीड़ित का निर्माण कार्य कई दिनों से रेत, कंक्रीट, सीमेंट मिक्स कर रुका हुआ है जबकि कुछ लोगों द्वारा खाली जमीन पर बना रहे निर्माण को रोका गया है जिसमें सक्षम अधिकारी के आदेश न होने पर निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित ने बताया कि कई लोगों का शासन के निर्देश पर आवासीय पट्टा हुआ था जिसमें कुछ लोग अपना मकान बना चुके हैं और हम कुछ लोग 1993 से ही दीवाल जुड़वा कर छोड़ रखा था जरूरत पड़ने पर जब हम लोग बनाने गए तो उन लोगों द्वारा रोका जा रहा है जो अब तक पट्टे की जमीन पर अपना कब्जा ही नहीं किया है जिस समय पट्टा किया गया था उस समय उन लोगों का कहना था कि हमें इस जमीन से कोई मतलब नहीं है ना ही हम लोग कभी लेने जाएंगे लेकिन जब इस भूमि की कीमत बढ़ी तो उनके मन में लालच समा गई है और हमारी कब्जा सुदा जमीन पर हमारा मकान बनाने से रोक रहे हैं वहीं शासन के निर्देश पर आज राजस्व विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रेषित करने के वास्ते अपनी प्रक्रिया पूरी की जहां स्थानीय पट्टा धारी सहित वर्तमान ग्राम प्रधानप्रतिनिधि, राजस्व विभाग से लेखपाल,कानूनगो,सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।