November 25, 2024
Oplus_131072

Oplus_131072

भदोही। विगत दिनो थाना ऊंज अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर साहनी स्थित मोबाइल टावर, व थाना सुरियावां अंतर्गत ग्राम ख्योंखर इण्डस मोबाइल टावर व थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत एयरटेल मोबाइल टावरों से 24-24 अदद मोबाइल टावर बैटरी चोरी की घटनाओं के संबंध में टावर सुरक्षा के सिक्योरिटी फील्ड ऑफिसर शैलेश यादव से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्समय ही क्रमशः थाना ऊंज पर मु0अ0सं0-78/2024 धारा-303(2) बी.एन.एस. व थाना सुरियावां पर मु0अ0सं0-123/2024 धारा-303(2),324(2) बी.एन.एस. व थाना ज्ञानपुर पर मु0अ0सं0-133/2024 धारा-303(2) बी.एन.एस का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। पुलिस अधीक्षक डा0 मीनाक्षी कात्यायन द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर उपरोक्त चोरी की घटनाओं के संबंध में पंजीकृत अभियोगों के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के क्रम में थाना ज्ञानपुर पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान गिरधरपुर मोबाइल टावर के पास से मोबाइल टावरों की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के शातिर चोर जितेंद्र पाण्डेय पुत्र श्याम नारायण पाण्डेय निवासी कौलापुर उर्फ बैराजपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 36 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से थाना ऊंज व सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल टावरों से क्रमशः 24-24 अदद (कुल-48 अदद) बैटरी चोरी के उपरांत बेचा गया। 68400 रुपये नगद व एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में उपरोक्त घटनाओं में अभियुक्त के एक अन्य साथी व कबाड़ी का काम करने (चोरी की बैटरी खरीदने) वाले अभियुक्त की संलिप्तता प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना गोपीगंज अंतर्गत ग्राम विहरोजपुर मार्ग पर ऑटो सवार एक अन्य अभियुक्त जयप्रकाश बिंद उर्फ नेता पुत्र भगवान दास निवासी मदनपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 46 वर्ष (कबाड़ी) को गिरफ्तार किया गया जिसके निशानदेही पर थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर एयरटेल मोबाइल टावर से चोरी की गई *24 अदद बैटरी तथा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त औजार व बिना नम्बर ऑटो बरामद किया गया है। मौके से अभियुक्तों का एक साथी भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना ज्ञानपुर, ऊंज व सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी की घटनाओं के संबंध में पंजीकृत *कुल-03 अभियोगों* का सफल अनावरण करते हुए नाजायज तमंचा बरामदगी के संबंध में पंजीकृत अभियोग में धारा- 317(2) बी.एन.एस. व 3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी सहित अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अन्य आपराधिक घटना में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *