May 18, 2024
Gulawathi students won medal in national level kick boxing competition, increased the pride of Uttar Pradesh

Gulawathi students won medal in national level kick boxing competition, increased the pride of Uttar Pradesh

राष्ट्रीय स्तर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे गुलावठी के छात्रों ने जीता मेडल, बढ़ाया उत्तर प्रदेश का गौरव
एफ.के.आर मार्शल आर्ट क्लब के कोच फहीम खान राणा के छात्रों ने मारी बाजी
बुलंदशहर/गुलावठी दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय किक बॉक्ंिसग प्रतियोगिता में गुलावठी के एफ.के.आर. मार्शल आर्ट क्लब के बच्चों में बाजी मारकर मेडल जीता है। एफ.के.आर. मार्शल आर्ट क्लब के कोच फहीम खान राणा ने बताया कि दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में चार दिवसीय राष्ट्रीय किक बॉक्ंिसग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमे कस्बा गुलावठी से मात्र पांच छात्रों ने भाग लिया। जिसमें 35 किलो वर्ग भार मे ग्राम सिरोधन के अलफैज़ ने सिल्वर मेडल जीता और 17 किलो भार वर्ग मे भूवन भारद्वाज व 81 किलो भार वर्ग मे भविष्य भारद्वाज ने ब्राउज़ मेडल जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 25 से 30 किलो भार वर्ग मे वरूण अहलावत व हेनित शर्मा चोथे स्थान पर जीत हासिल कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। अब इन सभी बच्चो को अन्तर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं मे भारत की ओर से खेलने का अवसर प्राप्त हुआ है। एफ.के.आर. मार्शल आर्ट क्लब के कोच फहीम खान राणा के अनुसार इस प्रतियोगिता मे भारत देश के उत्तर प्रदेश, आसाम, आन्ध्र प्रदेश, केरल, गोवा, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर पंजाब, हरियाणा, उत्तराखण्ड, तमिलनाडू, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना, झारखण्ड आदि राज्यों के लगभग 1200 की संख्या से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया। बड़े ही गर्व की बात है कि इस अर्न्तराष्ट्रीय किक बॉक्ंिसग प्रतियोगिता मे खेल फेडरेशन द्वारा हमारे राज्य उत्तर प्रदेश की टीम को प्रथम ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कोच फहीम खान राणा आशा करते है कि आगामी अर्न्तराष्ट्रीय खेलों मे क्लब के बच्चें अच्छा प्रदर्शन कर अपने देश का नाम रोशन करेगंे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *