ललितपुर- नगर पालिका ललितपुर क्षेत्र मे खाद्य सुरक्षा टीम मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी व खाद्य सुरक्षा एव औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य विनोद कुमार शर्मा के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कलामुद्दीन के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय श्रीवास व रविन्द्र कुमार निरंजन के साथ ललितपुर नगर क्षेत्र में छापामार कार्यवाही करते हुए लड्डू के निर्माण स्थल जायसवाल का बाडा नझाई बाजार से संजय साहू से बेसन व लड्डू का नमूना एवं इसके उपरान्त तालाबपुरा पर निर्माण हो रहे मिठाई पर छापा मारकर भरे खोया व छैना नमूना , वर्णी चौराहा स्थित मंगलम रेस्टोरेंट से मलाई बर्फी का नमूना व पिसनारी बाग स्थित अमर सिंह से बेसन का लड्डू का नमूना लिया सभी नमूने खाद्य विश्लेषक की प्रयोगशाला से जांच कराने हेतु प्रेषित किए गए। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट पाए जाने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध
खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जायेगी ।