रूपईडीहा/बहराइच । रूपईडीहा शहर के कच्ची लाइन स्थान स्थित केदारेश्वर महादेव व हनुमान मंदिर में दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव का मंगलवार की सुबह शुरुआत की गई। मंदिर से हनुमत निशान ध्वज की शोभा यात्रा निकाली गई । शोभायात्रा कच्ची लाइन से निकाली गई जो रुपईडीहा बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए मंदिर पहुंची। मंदिर में रामचरित मानस का पाठ हुआ। इस दौरान हनुमानजी का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर में पूजन-आरती के साथ ही आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुसज्जित शोभा यात्रा में भक्त मुख्य निशान लेकर आगे आगे चल रहे थे। हनुमान भक्तों ने अपने आराध्य के श्री चरणों में 151 निशान चढ़ाया । इस मौके पर कमेटी के अभय कौशल, अनुज कौशल,योगेन्द्र शर्मा,रिंकु अवस्थी, मुनीश चंद शर्मा, धर्मेंद्र कौशल, सोनू कौशल, बसंत लाल के सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे ।