भदोही। नगर के वार्ड संख्या 21 पिरखांपुर में गोल मजार से ज़ाहिद के मकान तक लगभग 34 लाख रुपए की लागत से बने इंटरलाकिंग सड़क निर्माण का लोकार्पण रविवार को नगर पालिका परिषद के सभासद व चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ मोहम्मद अतहर अंसारी व अधिशासी अधिकारी रविशंकर मिश्र ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर किया। लोकार्पण करने के बाद उन्होंने उसे वार्ड की जनता को समर्पित कर दिया। लोकार्पण करने पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ मोहम्मद अतहर अंसारी व अधिशासी अधिकारी रविशंकर मिश्र का जनता ने फूल माला पहना कर तथा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ मोहम्मद अतहर अंसारी ने कहा कि नगर के सभी वार्डो में भेदभाव रहित चौहमुखी विकास के लिए नगर पालिका परिषद दृढ़ संकल्पित है। कहा कि अभी नए पालिका बोर्ड गठन को एक वर्ष भी नही हुए है लेकिन विकास कार्य का पहिया तेजी के साथ दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। नगर की लगभग सभी सड़कें जीर्ण-शीर्ण अवस्था मे हैं उसे बेहतर करने के लिए पालिका कटिबद्ध है। कहा नगर की समस्याएं विरासत में मिली है। जिसको चुनौती की तरह स्वीकार किया गया है। श्री अंसारी ने कहा यह सड़क अत्यंत जर्जर स्थिति में थी इस मार्ग पर कई स्कूल थे बच्चे अक्सर गिर कर चोटिल हो जाया करते रहे इसे प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कराया गया। श्री अंसारी ने कहा नगर की समस्याएं सभी सभासदो के माध्यम से चिन्हित कर कार्य शुरू कर दिया गया है। कहा भदोही के इतिहास में अगले 5 वर्षो में ऐसा विकास कार्य किया जाएगा जो कभी किसी चेयरमैन और न ही किसी सभासद ने किया होगा। कहा आने वाले समय मे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ हो रहे विकास कार्य से भदोही की बदल जाएगी तस्वीर। श्री अंसारी ने कहा तीन वर्ष बाद विश्व विख्यात कालीन नगर को उसकी असली पहंचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि भदोही को आदर्श नगर बनाना है। अधिशासी अधिकारी रविशंकर मिश्र ने कहा कि हम लोगो ने जो योजना बनाई है और हमारे चेयरमैन नरगिस अतहर ने जो सपना देखा है सुंदर भदोही, भव्य व दक्ष भदोही को साकार करने लिए उसपर निरंतर कार्य किया जा रहा है। हम लोग 5 वर्ष की योजना पर कार्य कर रहे हैं। कहा 100 सड़कें सात-आठ महीनों में भदोही वासियों को बना कर सुपुर्द करने का काम किया जाएगा। कहा प्रकाश व्यवस्था के लिए शहर की 7 सड़कों पर ऐसी व्यवस्ता होगी जो बड़े शहरों जैसा दिखेगा। ज्ञानपुर रोड से सिविल लाइन, रजपुरा से नेशनल तिराहा, रजपुरा से औराई रोड तथा इंद्रामिल से रजपुरा तक दूधिया रौशनी से पूरा शहर जगमगा उठेगा। वहीं वार्ड की जनता ने चेयरमैन नरगिस अतहर, अधिशासी अधिकारी रविशंकर मिश्र तथा सभासद एवं चेयरमैन पति डॉ मोहम्मद अतहर अंसारी का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर समाजसेवी अंसार अख्तर अंसारी, सभासद इसरार अहमद, इम्तियाज़ अंसारी, जमशीर अंसारी, महताब अंसारी, अफरोज अंसारी नेता, पप्पू अंसारी, चुन्ना अंसारी, बल्लू अंसारी, अकरम अंसारी, सुल्तान, लालमणि, मनोज, विनोद, डब्लू, साजिद, इमरान, असलम आदि उपस्थित रहे।
One attachment
• Scanned by Gmail