गाजीपुर। यूसुफपुर खड़बा स्थित प्रियंका मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का दिल जीत लिया। नृत्य, गीत, नाट्य प्रस्तुति और सामूहिक प्रदर्शनों से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय हरि शुक्ला, माननीय पीठासीन अधिकारी (जिला न्यायाधीश), गाजीपुर न्यायालय, विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “शिक्षा के साथ संस्कार और कला का समावेश बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है।”विद्यालय के निदेशक कृष्ण दत्त द्विवेदी, शैलेश सिंह, पिंटू सिंह और प्रेम सिंह ,मिंटू सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में विशेष योगदान दिया। स्कूल प्रबंधन ने छात्रों और शिक्षकों के सामूहिक प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।कार्यक्रम में अभिभावकों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया और बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। अंत में, विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि और सभी अभिभावक गणअतिथियों का आभार प्रकट किया।