November 25, 2024
Oplus_131072

Oplus_131072

भदोही। समाजवादी पार्टी द्वारा मंगलवार को नगर में स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में संविधान मान स्तम्भ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल मौजूद रहें। जहां पर सपाइयों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निशाने पर भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार रही। उन्होंने कहा कि पीडीए को अधिकार तभी मिल पाएगा। जब जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा।
भाजपा की सरकार संविधान और आरक्षण को खत्म कर देना चाहती है। हालांकि समाजवादी पार्टी संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए कटिबंध है।
उन्होंने कहा कि आरक्षण का संकल्प महात्मा ज्योतिबा फुले ने भी सभी को संख्या के अनुपात देने की बात कही थी। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर ने 1950 में आरक्षण को संवैधानिक दर्जा दिया था। उनका उद्देश्य हजारों सालों से उनकी संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व देना है।बहुजन समाज के राजनीतिक संसाधन निर्माण के आत्मा छत्रपति शाहू जी महाराज ने इसे पूरा किया। आज भाजपा सरकार में उस आरक्षण को अमल न
लाकर उसे समाप्त कर रही है। श्री पाल ने कहा कि
सरकार युवाओं को नौकरी भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रही है कि उसे कहीं आरक्षण न देना पड़ जाए। दलित, पिछड़े, वंचितों को उनका हक न मिलने तक समाजवादी पार्टी आंदोलन करेंगी। सपा सामाजिक न्याय के लिए कटिबद्ध है।
इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ.रमेश चंद बिंद, विधायक जाहिद बेग, मो.आरिफ सिद्दिकी, बाल विद्या विकास यादव, रामकिशोर बिंद, मधुबाला पासी, अंजनी सरोज, श्यामला सरोज, कामिल अंसारी, धर्मेंद्र मिश्र पप्पू, अरुण मौर्य, राजकुमार यादव, राजेश राय, डॉ.सरिता बिंद, सलाउद्दीन अंसारी व इबरान खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव व संचालन जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *