वाराणसी/-अलविदा के जुमा पर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज संपन्न हुई।अलविदा की नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में पहुंचे।अलविदा की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। भारी पुलिस बल के साथ जिले के अफसर भी मस्जिद पर तैनात रहे।पूरे वाराणसी कमिश्नरेट में शांतिपूर्ण तरीके से अलविदा की नमाज संपन्न हुई है।मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बताया कि जिले के सभी बड़े-छोटे मस्जिदों में अकीदत व एहतराम के साथ चिलचिलाती धूप में भी अलविदा की नमाज अदा की गई।पूरे देश में अमन और शांति बने रहे इसके लिए दुआ मांगी।अलविदा के जुमा को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में फोर्स सुबह से ही मुस्तैद रही।मस्जिद कमेटियों ने नमाजियों के लिए व्यवस्थाएं की थी. सभी छोटे-बड़े मस्जिदों के बाहर फोर्स की तैनाती थी,अलविदा जुमा को सकुशल संपन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस मुख्यालय भी नजर बनाएं हुए था.बता दें,अलविदा की नमाज को लेकर ज्ञानवापी,नदेसर जामा मस्जिद,लंगड़े हाफिज मस्जिद नई सड़क,शिया जामा मस्जिद दारानगर,लाट सरैया मस्जिद के अलावा पुलिस लाइन,अर्दली बाजार,दोषीपुरा,मुकीमगंज,बड़ी बाजार,पीलीकोठी,दालमंडी,हड़हा सराय,मदनपुरा,रेवड़ी तालाब,बजरडीहा आदि इलाकों की मस्जिदों में सुरक्षा बलों की कड़ी पहरेदारी थी।यहां भारी संख्या में नमाजी भी जुटे,सभी एक दूसरे को मुबारकबाद भी दिए।*