November 22, 2024
14

गाजीपुर दुल्लहपुर :- पर्यावरण जागरूकता व पौधा रोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसकी शुरुआत संविधान की उद्देसिका की सपथ लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिसमे उपस्थित सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के सदस्यों ने अपनी अपनी बाते रखी। जैसे गोविंद यादव मास्टर साहब ने कहा की लोग पौधे इस लिए भी नहीं लगा रहे की पेड़ लगा तो दिए लेकिन कटना होगा तो नहीं काट पाएंगे । साथ ही कम खेती करने वाले लोग इस लिए भी नहीं लगा रहे की पौधे की छाव से फसल खराब हो जाती ।
वहीं अभिषेक पांडे जी ने कहा कि सौहार्द एवं बंधुत्व मंच की अच्छी पहल है ।
एक पौधा 10 पुत्रो के समान होते है । साथ ही रोड बनने में जो पेड़ काटे जा रहें हैं उसके स्थान पर ने पेड़ नहीं लग रहे है
मेंटर साहब आदरणीय नाजमुस्स साकिब अब्बासी जी ने कहा की हम मुट्ठी भर लोग पर्यवरण जैसे वैश्विक मुद्दे पर बात कर रहे है और उसको आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे है । ये कोई आम बात नहीं हैं पर्यावरण पर बड़े बड़े देश ac me बैठकर पर्यावरण पर चर्चा कर रहे हैं और प्रकृति की गोद में बैठकर कर रहे है राजेश मौर्य जी ने जल संरक्षण करने पर अपनी बात रखी उन्होंने कहा की पौधा रोपण के साथ साथ जल संरक्षण पर बात होनी
मौलाना इकरामुद्दीन जी ने कहा की बंधुत्व मंच के इस अभियान में हम लोगो
लोगो को आगे बढ़ कर सहयोग करना चाहिए इस प्रकार कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित जन ने अपनी बाते रखी
हमने कहा कि ये पौधा रोपण का कार्यक्रम केवल पर्यावरण जागरूकता तक सीमित नहीं है। जैसा कि पौधा रोपण कर उन पौधे का नामकरण किया जा रहा है ( सौहार्द बंधुत्व न्याय लाडली) आदि इन मध्यम से लोगो के अन्दर संवैधानिक मूल्यों को जानने मानने तथा जीने की बात कही जैसे ही कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम के अध्यक्षता कर जीवधन यादव प्रधान जी ने किया ।
बगल के खेत में आंवला के पौधा का नामकरण हुआ जो सौहार्द था। पौधे
की जिम्मेदारी छोटेलाल मौर्य जी को दिया गया तथा पौधे को मौलाना इकरामुद्दीन जी के हाथो लगाकर सौहार्द का परिचय दिया गया । इसी के साथ महिला सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के सदस्यों ने ढीठोर का पौधा लगाया जिसका नाम लाडली रखा गया। तथा साथ ही लोगो में जिम्मेदारी दिखी आगे के कार्यक्रमों में पूरा सहयोग मिले और सौहार्द मंच में लोग जुड़े इन आग्रह के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *