November 24, 2024
10

भदोही। नई दिल्ली के भारत मंडपम यशोभूमि में चार दिवसीय भारत टेक्स का पहली बार आयोजन किया गया। हालांकि इससे अच्छे व्यापार की उम्मीद की जा रही है लेकिन यह फेयर कितना सफल होगा और इससे कितने का व्यापार होगा। यह तो फिलहाल अभी शेष बचे दो दिनों के अंदर ही सामने आ जायेगा। वहीं कालीन नगरी भदोही से बड़े ही उत्साह के साथ कालीन निर्यातक मेले में प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे हुए हैं। मेले में लगे ग्लोबल ओवरसीज कालीन कम्पनी के स्टाल पर विदेशी आयातकों को भदोही की कलात्मक व रंगबिरंगी मखमली कालीन को देखते हुए देखा जा सकता है। ग्लोबल ओवरसीज के पॉर्टनर वरिष्ठ कालीन निर्यातक संजय गुप्ता ने बताया कि फेयर के दूसरे दिन विदेशी आयातकों का स्टालों पर पहुंच कर इंक्वायरी व सैमलिंग की गई हालांकि हमारे स्टाल पर खरीदार आये और आर्डर भी दिया गया। कहा यशो भूमि पर यह पहला मौका है जो कालीन मेला लगा एक छत के नीचे कई वेराइटी की स्टाल लगी हुई है जहां पर देशी व विदेशी खरीदार काफी संख्या में स्टालों पर घूम-घूम कर कालीन सहित अन्य चीजों का अवलोकन कर रहे है। श्री गुप्ता ने कहा उम्मीद की जा रही है कि यह मेला काफी अच्छा जाएगा। अभी शेष बचे दो दिनों में देशी सहित विदेशी खरीदारों की संख्या ज्यादा रहने की संभावना है जो मेले के लिए लाभप्रद होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *