पंचकल्याणक में बने भगवान के माता-पिता का नगर आगमन पर किया भव्य स्वागत
संयम को धारण कर सत्य के मार्ग पर चलें – मुनि श्री
ललितपुर- तालबेहट कसबे के पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सुबह मुनि विनम्र सागर महाराज के साथ मुनि निस्वार्थ सागर, मुनि निर्मद सागर, मुनि निसर्ग सागर, मुनि श्रमण सागर एवं क्षुल्लक हीरक सागर के सानिध्य में सामूहिक अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन विधान का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुनि निस्वार्थ सागर महाराज ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए धर्म के आचरण से जीवन में होने वाले परिवर्तन को बताया, उन्होंने संयम को धारण कर वीर प्रभु द्वारा बताये गये सत्य के मार्ग पर चलने को कहा। दोपहर में श्रीमज्जिनेंद्र पंचकल्याणक मूर्ति प्रतिष्ठा एवं गजरथ महामहोत्सव में भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त कर वीना अजय जैन ललितपुर परिवार के नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। सभी धर्माबिलंबियों ने बग्गी डोल बैण्ड बाजे के साथ मर्दन सिंह स्टेच्यू पहुंचकर पेट्रोल पंप तिराहे के रास्ते भारी संख्या में जन समूह के मध्य जुलूस के साथ मन्दिर जी आये। तत्पश्चात मंदिर जी में माता-पिता का स्वागत एवं माता की गोद भराई कार्यक्रम में समाज की माता बहनों व पुरुष वर्ग ने सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लिया। मुनि विनम्र सागर महाराज ने श्रीमज्जिनेंद्र पंचकल्याणक मूर्ति प्रतिष्ठा एवं गजरथ महामहोत्सव में भगवान के माता-पिता एवं प्रमुख पात्र बनने को परम सौभाग्य बताते हुए धर्म का मर्म समझाया। वहीं नरेंद्र जैन छोटे पहलवान ललितपुर की समिति ने चौबीसी के मूल नायक मुनिसव्रत नाथ भगवान की बड़ी प्रतिमा सहित चौबीस तीर्थंकर भगवंतों की मूर्तियों को मूल वेदी पर विराजमान किया। सायं काल की बेला में गुरु भक्ति एवं मंगल आरती की गयी। जिसमें वीर सेवा दल, अहिंसा सेवा संगठन, जैन युवा सेवा संघ, जैन मिलन, पं. विजय कृष्ण, चौधरी धर्मचंद्र, जयकुमार, ऋषभ जैन, सुरेंद्र पवैया, मोदी कमल कुमार, मिठ्या संत प्रसाद, सनत कुमार, सुकमाल, मुलायम चंद्र, अशोक कुमार, सुमत प्रकाश, गजेंद्र जैन, राजीव कुमार, सुनील जैन, प्रकाश चंद्र, विनोद जैन, नरेश कुमार, डॉ. महेंद्र जैन, निर्मल बुखारिया, संजीव जैन,अनिल कुमार, यशपाल जैन, प्रवीन कुमार, मेघराज मिठ्या, राकेश मोदी, अभिलाष, आदेश मोदी, विशाल पवा, सौरभ मोदी, आकाश चौधरी, सौरभ पवैया, संजय जैन, अमित कुमार, प्रिंस जैन, अभिषेक कुमार, आशीष जैन, अमन, अंकित, पीयूष, प्रमिलराज, मयूर, आयुष, मुकुल, वैभव, हर्ष जैन सहित सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन चौधरी चक्रेश जैन एवं आभार व्यक्त मोदी अरुण जैन बसार एवं अजय जैन अज्जू ने संयुक्त रूप से किया।