छात्राओं ने शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को किया जागरूक
कोंच। निकट भविष्य में प्रस्तावित लोकसभा के आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए एक ओर जहां चुनाव आयोग अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा हुआ है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। शुक्रवार को एफआरपी इंटर कॉलेज में छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल ने इस मौके पर कहा कि जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला है। सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सभी मतदाताओं को मतदान करना चाहिए। मतदान भी एक पर्व की तरह है जिसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करती हुईं छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर मेहंदी उकेर कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। कॉलेज के शिक्षकों ने छात्राओं की प्रतिभा को सराहते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर प्रवक्ता एसपी सिंह, अवनीश लोहिया, अनुपम शर्मा, रविंद्र कुमार, साकेत शांडिल्य, शैलजा श्रीवास्तव, शैलेंद्र मोहन, नंदन कुमार, अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।