October 8, 2024

Exif_JPEG_420

सिकन्दरपुर स्थानीय तहसील क्षेत्र के बघुड़ी गांव में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान और प्रखर समाजसेवी नीरज पाण्डेय ने फीता काट कर की शुरुआत की तथा वशिष्ट अतिथि अभिनव चित्रांश रहे जिन्होंने विजेता टीम को हीरो बाइक दिए इस फाइनल मैच में बेल्थरारोड बलिया और गाजीपुर के बीच खेला खेला गया जिसमें गाजीपुर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैला किया इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर की टीम ने दस ओवरो में209रन बनाए जबाब में बेल्थरारोड की टीम ने दस ओवर में चार विकेट के नुक्सान पर 118 रन बना सकी और यह फाइनल 89 रन से हार कर उप विजेता बनी तथा गाजीपुर विजेता टीम को ट्राफी नीरज पाण्डेय के हाथो दिया गया अपने संबोधन में मुख्य अतिथि नीरज पाण्डेय ने कहा कि बच्चे अपना T 20 मैच खेल रहे है अगर खेल को अपना कैरियर बनाना चाहते तो पूरी ईमानदारी और निष्ठा से खेल को अपना लीजिए खेल कोई गलत नही है इस दौरान ग्राम प्रधान बघुडी राजेश वर्मा ग्राम प्रधान हरदिया जमीन हरदिया गुड्डू कनौजिया अरुण पाण्डेय दानिश उर्फ बड़े शल्ले आलम धर्मेंद्र वर्मा आमिर सुहेल आकाश ललित मुबरक अली मौजूद रहे इस दौरान अंपायर की भूमिका में अमित श्रीवास्तव मास्टर और कुंदन कुमार था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *