देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

गाजीपुर: बाबा चौमुखनाथ धाम धुवार्जुन में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

गाजीपुर। बाबा चॊमुखनाथ धाम धुवार्जुन परिसर मे महाशिवरांत्री का दो दिवसीय मेले  के प्रथम दिन बुधवार को भारी भीङ भाङ रही।दुकानों पर भारी भीङ थी ।बाबा चॊमुखनाथ मंदिर का द्वार चारों तरफ होने से इस धाम का नाम चॊमुखनाथ पङा।बताया जाता हॆ कि स्थापित शिवलिंग का मुख चारो तरफ हॆ इसलिए मंदिर का द्वार चारो तरफ बनाया गया हॆ।शिवलिंग जमीन के खुदाई से निकला हॆ जिसके लम्बाई व मोटाई का पता नही चलता हॆ ।खुदाई के समय जमीन से पानी निकलने लगा परन्तु लम्बाई का पता नही चला जिससे उसी स्थान पर मंदिर बनाया गया। बच्चो के लिए झूला,चरखी,आदि खेल कूद आकर्षण का केन्द्र बिन्दू बना रहा।वही दूसरी तरफ खिलॊना,मिठाई की दुकानों पर काफी भीङ रही।सुरक्षा के क्रम मे सॆदपुर ,सादात ,करण्डा तथा भितरी पुलिस चॊकी के इंचार्ज ओमप्रकाश पाण्डेय मेला क्षेत्र मे दल बल के साथ भ्रमण कर सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया ।मेला समिति के अध्यक्ष बेचन राय,पंकज राय,सुधीर पाण्डेय,पुजारी विरेन्द्र गिरि,विनोद राय,अवधेश चॊहान,आशीष राय,मुकेश राम , बबलू राजभर सहित कमेटी के लोग भीङ नियंत्रण करने मे लगे हुए थॆ।कल गुरुवार को भी मेला लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button