सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
डिबाई। डिबाई क्षेत्र के गांव रहीम कोट विकासखंड दानपुर के प्राथमिक विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन गांव की प्रबंधक कमेटी धर्मेश कुमार लोधी एवं अन्य लोगों के द्वारा किया गया जिसमें व्यवस्थापक के रूप में चंद्रपाल सिंह मुनीम एवं नाथू सिंह डीलर ने अपनी अहम भूमिका निभाई जिसमें गांव के आसपास के अनेकों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया युवा छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार लोधी निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष भाजपा बुलंदशहर ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा अक्षय कुमार लोधी ने उपस्थित समीक्षा छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा आयोजक कमेटी को सफल प्रतियोगिता के लिए धन्यवाद दिया तथा बच्चों को हर समय प्रतियोगिता के लिए तैयार रहने के लिए कहा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र जितेंद्र कुमार सहदवाॅ को साइकिल दी गई तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले राहुल राजपूत सुल्तानपुर बिलौनी को स्मार्ट घड़ी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जीतू सुल्तानपुर बिलौनी को पंखा देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य छात्र/ छात्राओं को भी सम्मानजनक पुरस्कार प्रदान किए गए यह आयोजन गांव में प्रथम बार किया गया जिससे आसपास के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया प्रबंधक कमेटी के सदस्य धर्मेश कुमार लोधी, कोमल कुमार, सत्य प्रकाश, भारत सिंह, केहर सिंह गाॅड, राजपूत धर्मेंद्र कुमार सहित गांव एवं क्षेत्र के अनेकों लोग एवं अनेकों विद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं उपस्थित रहे।