October 30, 2024
20240208_173630

चोपन,सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अनवरत अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के चोपन मण्डल के जुगैल क्षेत्र में सोनभद्र जिला प्रभारी श्री अनिल सिंह लगातार कई दिनों से उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं बुथ प्रमुख से लेकर पन्ना प्रमुख तक के साथ लगातार मीटिंग कर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील कर रहे हैं । इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह ने अपने क्षेत्र के बुथ अध्यक्षों व पन्ना प्रमुख के साथ मीटिंग कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कसने की बात कही। इस अवसर पर जुगैल प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, मंजू गिरी, कालीचरण खरवार, सत्या केशरी, रामनारायण गुर्जर, विकास सिंह छोटकू सहित सभी बूथ अध्यक्ष एवं पन्ना प्रमुख मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *