October 22, 2024
28

वाराणसी/-एक बार फिर पुलिस का बर्बरता पूर्वक मारने पीटने व रुपया ले लेने का मामला प्रकाश में आया है,यही नही घायल दोनों पीड़ित ब्यक्ति पीएम के संसदीय वाराणसी के ही रहने वाले है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोहनिया थाना क्षेत्र के घाटमपुर निवासी पीड़ित उत्कर्ष त्रिपाठी व मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी दिलीप पांडेय ने बुधवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय वाराणसी पहुँच जनसुनवाई कर रहे दिवसाधिकारी एसीपी भेलूपुर को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग किया है।दोनों पीड़ितो ने बताया की बीते दो दिनों पूर्व चौकी प्रभारी गंगापुर रोहनिया विपिन पांडेय हम लोगो को डंडे से मारे पीटे और रात भर थाने पर बैठाये रहे सुबह शांतिभंग में चालान कर दिए और मारपीट के दौरान मेरे पास से नकदी तेईस से चौबीस हजार रुपये भी ले लिए,वही पीड़ित दिलीप ने बताया कि हम लोग मिट्टी का कार्य करते है और चौकी प्रभारी गंगापुर द्वारा ऊपर से लेकर नीचे तक के अधिकारियों को पैसा देने के नाम पर हम लोगो से पैसा लेते है बावजूद उसके बाद भी बीते दो दिनों पूर्व जेसीबी-ट्रैक्टर को पकड़ लिए और सीज कर दिए,पूछने पर मारने पीटने लगे मारने पीटने के दौरान लकड़ी का डंडा भी टूट गया,हम लोगो ने सीपी साहब से मिलने कार्यालय आये थे लेकिन सीएम के आगमन के मद्देनजर डियूटी में होने के कारण सीपी साहब से मुलाकात नही हुई वही कार्यालय पर जनसुनवाई कर रहे दिवसाधिकारी एसीपी भेलूपुर धन्नजय मिश्रा को प्रार्थना पत्र देकर मारने पीटने वाले चौकी प्रभारी पर कार्यवाही की माँग किया हूँ दिए गए प्रार्थना पत्र के साथ फोटो भी संलग्न है।वही कुछ समाचार पत्रों में इंस्पेक्टर रोहनिया द्वारा बयान दिया गया है कि गिरकर घायल हुए है जो गलत है।वही जनसुनवाई कर रहे दिवसाधिकारी एसीपी भेलूपुर धन्नजय मिश्रा का कहना रहा कि पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा को जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दे दिया गया है पीड़ितों को न्याय दिलाना व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है हर प्रकार से पीड़ित का मदद सहयोग कर न्याय दिलाया जायेगा।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *