October 25, 2024
7

सम्भल/चंदौसी। कैथल गेट ,रामबाग रोड स्थित आवासीय वृद्ध आश्रम में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में खाद्य सामग्री आम, केले, बिस्किट ,मिठाई फल आदि का वितरण किया गया। ,कार्यक्रम से पूर्व वंदे मातरम का गायन किया गया तत्पश्चात फल वितरण आदि किया गया। वृद्ध आश्रम की महिलाओं के द्वारा भजन गायन किया गया। कार्यक्रम का वातावरण इतना सुंदर था कि शुभाशीषों की कोई कमी न थी । सभी के चेहरे पर अत्यंत खुशी व्याप्त थी । सचिव डॉक्टर दुर्गा टंडन ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा मात्र से मिलने वाले आशीषों के द्वारा अपने जीवन में वांछित सुखों को प्राप्त कर सकते हैं।वृद्ध सेवा मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म और कर्म है। बुजुर्गों के पास संपूर्ण जीवन के अच्छे व बुरे अनुभव हैं। ये अनुभव ही आज की युवा पीढ़ी के लिए सबसे मूल्यवान वस्तु है। आज के युवाओं को बुजुर्गों की सलाह पर ही भविष्य के रास्ते तय करने चाहिए। आप कुछ ही देर उनके पास बैठकर बरसों के अनुभव को कुछ क्षणों में ही प्राप्त कर सकते हैं। अध्यक्षता कर रहे अनिल शर्मा जी ने कहा कि कार्यक्रम के द्वारा हम समाज को ही संदेश देना चाहते हैं कि यह भी हमारे समाज का अभिन्न अंग है हमें उनके अनुभव से लाभ लेना चाहिए । कार्यक्रम में अनिल कुमार शर्मा, सचिव डॉ दुर्गा टंडन , वित्त सचिव दिनेश चंद्र गुप्ता, एडवोकेट प्रवीण गुप्ता, गुंजन वार्ष्णेय ,नीलमणि दुबे ,राजीव भारद्वाज, अभिषेक गुप्ता,नवीन कुमार गुप्ता, मंजू गुप्ता,आशा गोस्वामी ,सरोज शर्मा, विपिन कुमार गुप्ता, श्वेता गुप्ता, रमेश अधीर , बृजेंद्र प्रसाद तिवारी आदि की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *