November 22, 2024
27

दिल्ली मेरठ रोड स्थित एचएलएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने कल अपने कैंपस में “शुभारंभ” फ्रेशर पार्टी 2024 का आयोजन किया। यह आयोजन नए छात्रों का स्वागत करने और उनकी नई यात्रा की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि श्री विनोद जाटव वैशाली (चेयरमैन, मोदीनगर), निदेशक डॉ. अनुज अग्रवाल, संयुक्त निदेशक डॉ. शशांक द्विवेदी, सहायक निदेशक डॉ. धीरज शर्मा, और डीन अकादमिक्स डॉ. मोहित कुमार जिंदल उपस्थित रहे।
डॉ. अनुज अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए कहा, “आज का दिन केवल मनोरंजन का ही नहीं बल्कि हमारे नए विद्यार्थियों के साथ संबंधों की शुरुआत का दिन है। यह मंच आपके सपनों को उड़ान देने और आपके हुनर को प्रदर्शित करने के लिए तैयार किया गया है।”
इसके बाद डॉ. शशांक द्विवेदी ने अपनी अनोखी काव्यात्मक शैली में फ्रेशर्स का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “यह दिन नई उम्मीदों, नई उमंगों और नए रिश्तों की शुरुआत का प्रतीक है। आपके सपने हमारे साथ साकार होंगे, और हमारा प्रयास रहेगा कि आपका हर दिन यादगार बने।”
मुख्य अतिथि श्री विनोद जाटव वैशाली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “यह खुशी का पल है जब हम अपने भविष्य के सितारों का स्वागत करते हैं। आपके जोश और ऊर्जा ने यह साबित कर दिया है कि आप देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई, जिसमें नृत्य, गायन और रैंप वॉक जैसी प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का मन मोह लिया। बीए विभाग के गौरव को “मिस्टर फ्रेशर” का खिताब मिला, जबकि बी.एड. विभाग की शालिनी मिश्रा को “मिस फ्रेशर” के खिताब से नवाजा गया।
अंत में सहायक निदेशक डॉ० धीरज शर्मा जी ने सभी शिक्षकों एवं छात्रों का धन्यवाद दिया जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि युवा का मतलब होता है युग का वाहक, आज इस एच एल एम कॉलेज में उपस्थित सभी युवा को मैं आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं और आगे बढ़ते रहने की कामना करता हूं।
फ्रेशर्स ने पूरे उत्साह और जोश के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम की तैयारी और समन्वय द्वितीय और तृतीय वर्ष के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का प्रबंधन एचएलएम के सांस्कृतिक टीम द्वारा किया गया, जिसमें बी.एड विभाग की कविता गुप्ता, मानविकी विभाग की पूर्वी गर्ग, बीसीए विभाग की मृदुला भारद्वाज, प्रबंधन विभाग की नेहा शर्मा, लॉ विभाग की प्रगति सोलंकी और अपरांत अग्रवाल, तथा बी.एससी. विभाग के अजीत यादव जैसे फैकल्टी मेंबर्स ने अहम भूमिका निभाई।
फैकल्टी जैसे दीपक त्यागी, हिमांशु चौधरी, राघव, सीमा अग्रवाल, आदि ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एंकरिंग बीबीए विभाग के आयुष पांडे और वंशिका कालरा, और लॉ विभाग की अपर्णा पांडे और दिशा द्वारा की गई।

इस भव्य आयोजन ने फ्रेशर्स के जीवन में एक नई शुरुआत को चिह्नित किया और सभी प्रतिभागियों के लिए इसे एक यादगार दिन बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *