May 20, 2024

अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान’ वाराणसी की ‘महिला मण्डल’ शाखा की तरफ़ से आयोजित ‘निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर’ में क़रीब साढ़े 400 लोगों ने अपना चेकअप कराया और आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श लिया । संस्थान के अध्यक्ष अघोराचार्य महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी की अध्यक्षता में हुए इस ‘निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर’ में वाराणसी शहर के जाने-माने चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी । वाराणसी के जाने माने चिकित्सकों, डॉ. राजीव सिंह (फ़िज़ीशियन), डॉ. सुनील सिंह व डॉ. नीलम सिंह (डेंटल), डॉ. प्रज्ञा ओझा (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. अजय मौर्या (नेत्र रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ. प्रासंगिक बोस की अगुवाई में चले ‘निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर’ में सुबह से ही आवेदनकर्ताओं का आगमन, रविन्द्रपुरी स्थित संस्थान के मुख्यालय, ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’ पर शुरु हो गया था। मरीज़ों के रजिस्ट्रेशन तथा सम्बंधित डॉक्टर द्वारा चेकअप के बाद मरीज़ों को आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया, साथ ही, यथासंभव ज़रुरी दवाइयों को भी उपलब्ध कराया गया। हमेशा की तरह इस बार भी रुबी सिंह, संगीता सिंह, बबिता, सत्या, चिंता ओझा, नीलम पाण्डेय, सुनित्या, सीमा इत्यादि के नेतृत्व में ‘महिला मण्डल’ शाखा ने , कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए, कमर कस ली थी । मरीज़ों के आगमन, रजिस्ट्रेशन, चिकित्सकीय परामर्श और दवाइयों की उपलब्धता को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए ‘महिला मण्डल’ शाखा ने, सुबह से लेकर शिविर की समाप्ति तक, अपना अभूतपूर्व योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *