November 23, 2024
https://pahaltoday.com/urban-phase-of-vikas-bharat-sankalp-yatra-inaugurated/

https://pahaltoday.com/urban-phase-of-vikas-bharat-sankalp-yatra-inaugurated/

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, उमड़ी भीड़
– शिविर में आए 21 मरीजों के आंखों के होंगे नि:शुल्क ऑपरेशन।-
बुलंदशहर: अयोध्या में प्रभु भगवान श्रीराम के पावन मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जयरामपुर में श्री ओम शर्मा के आवास निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में 178 मरीज ने जांच के लिए पंजीकरण कराए। जिसमें से 21 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया है।
छतारी के गांव जयरामपुर (कीरतपुर) में शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता कुश शर्मा, आयोजक श्री ओम शर्मा, नेत्र चिकित्सा अधिकारी डा. नरेंद्र बंसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आयोजित शिविर के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता कुश शर्मा ने मौजूद लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा सभी लोग कमल के फूल का बटन द्वारा वर्ष 2024 में एक बार पुन: नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मन निधी, उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। आयोजित शिविर में डा. मनोज कुमार अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासू, चीफ फर्मस्टिट अनिल कुमार तिवारी, रघुवीर शर्मा, सुरेश चंद शर्मा, नरदेव शर्मा, परविंदर देशवाल (क्षेत्रीय सह – संयोजक, दिव्यांग प्रकोष्ठ, पश्चिम क्षेत्र), रवेंद्र मीणा भाजपा मंडल अध्यक्ष अहमदगढ, राकेश कुमार उर्फ पप्पू सिंह पूर्व ग्राम प्रधान कीरतपुर, हरेंद्र सिंह पूर्व ग्राम प्रधान बरखेड़ा हसनगढी, पुष्पेंद्र लोधी, पहलाद सिंह ग्राम प्रधान समसपुर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *